Loading election data...

Manipur Violence : तड़के 5 बजे गांव पर हमला, उग्रवादियों ने की बमबारी, फिर भड़की हिंसा

Manipur Violence : मणिपुर के जिरिबाम गांव में उग्रवादियों ने हमला किया जिसके बाद फिर हिंसा भड़क गई. जानें ताजा हालात

By Amitabh Kumar | October 19, 2024 11:13 AM
an image

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा एक बार फिर भड़क गई है. यहां उग्रवादियों ने जिरिबाम जिले के एक गांव में हमला कर दिया. इसके बाद शनिवार को फिर हिंसा ने नया रूप ले लिया. अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने आधुनिक हथियारों से तड़के करीब 5 बजे बोरोबेकरा पुलिस थाने के तहत आने वाले एक गांव को निशाना बनाया. उग्रवादियों ने बमबारी भी की.

बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिर से हिंसा शुरू होने पर सुरक्षा बल बुजुर्ग लोगों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं.

नयी दिल्ली में बातचीत के कुछ दिन बाद फिर हिंसा

जिरिबाम शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बोरोबेकरा घने जंगलों से घिरा है और एक पर्वतीय क्षेत्र है. पिछले साल मई में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद इस इलाके में ऐसे कई हमले हुए हैं. राज्य में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संघर्षरत मेइती और कुकी समुदायों के विधायकों के बीच नयी दिल्ली में बातचीत के कुछ दिन बाद यह हिंसा हुई है.

Read Also : मणिपुर में बहुत बड़े खतरे की घंटी, म्यांमार से 900 ट्रेंड कुकी उग्रवादी घुसे

मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार

इधर, मणिपुर के ‘इंफाल ईस्ट’ जिले में दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान प्रतिबंधित कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के मुतुम इनाओ सिंह (31) और ख्वैराकपाम राजेन सिंह (25) के रूप में की गयी है. उन्हें वसूली और अन्य हानिकारक गतिविधियों के आरोपों में शुक्रवार को पुरेरोम्बा खोंगनांगखोंग इलाके से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक दुपहिया वाहन, तीन मोबाइन फोन और 7,600 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version