Manipur Violence: मणिपुर में पिछले साल जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार मेइती, कुकी और नगा समुदायों के कई विधायक एक मंच पर आ रहे हैं. गृह मंत्रालय की निगरानी में कल यानी मंगलवार को एक संयुक्त बैठक होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कल होने वाली बैठक में तीन नगा विधायक शामिल होंगे. हालांकि कुकी और मेइती विधायकों की संख्या को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि उनके कितने विधायक बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं बैठक के लेकर कहा जा रहा है कि यह केंद्र की ओर से संघर्षरत समुदायों के बीच संवाद शुरू करने और संकट के समाधान का एक उपाय हैं. मणिपुर में मई 2023 में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग बेघर हो चुके हैं.
जातीय हिंसा में दो सौ से ज्यादा लोगों की गई जान
मणिपुर में साल 2023 के मई महीने में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग बेघर होकर राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. हिंसा के बाद से दोनों ओर से कई बार हिंसक झड़पें हुईं. पूरे प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा बल एक्टिव हैं. हालांकि इसके बाद भी कई बार हिंसा की खबरें सामने आई है. एक केंद्र वार्ता के जरिए एक बार फिर शांति स्थापित करने की पहल कर रहा है.
नगा समुदाय के तीन विधायक लेंगे बैठक में हिस्सा
गृह मंत्रालय के साथ कल होने वाली बैठक में नगा समुदाय की ओर से तीन विधायक हिस्सा लेंगे. बताया जा रहे है कि अवांगबोउ न्यूमाई, एल दीको और राम मुइवा बैठक में हिस्सा लेंगे. मुइवा अभी एक निजी मामले को लेकर दिल्ली में ही मौजूद हैं. ये तीनों विधायक राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के हैं. सूत्र के हवाले से खबर है कि कुछ मेइती विधायक दिल्ली के लिए पहुंच गये हैं.