Manipur Violence: हिंसाग्रस्त इलाके का जायजा लेने पहुंचे सीएम बीरेन सिंह, कई जगहों पर कर्फ्यू में दी गयी ढील

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में अज्ञात बंदूकधारियों के साथ गोलीबारी में कम से कम तीन ग्राम स्वयंसेवक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज इस घटना की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 9:01 PM

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. यहां आये दिन हिंसा की अलग-अलग घटनाएं घट रही हैं. हिंसा के बीच आज राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह भी जमीनी हालात का पता लगाने के लिए बिष्णुपुर-चुराचांदपुर से सटे पहाड़ियों पर पहुंचे. सीएम एन बीरेन सिंह के साथ भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे. सामने आयी जानकारी के मुताबिक हिंसा के बीच इंफाल पश्चिम जिले के सभी इलाकों में कल सुबह 5 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. बता दें मणिपुर में बीते दो महीनों से हिंसा का दौर लगातार जारी है और यहां अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


गोलीबारी में तीन ग्राम स्वयंसेवकों की मौत

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में अज्ञात बंदूकधारियों के साथ गोलीबारी में कम से कम तीन ग्राम स्वयंसेवक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज इस घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खोइजुमंताबी गांव में शनिवार देर रात को यह घटना हुई, जब ग्राम स्वयंसेवक अस्थायी बंकर से इलाके की रखवाली कर रहे थे. शुरुआत में दो शव बरामद किए गए और बाद में एक और शव मिला.

कई घंटे चली गोलीबारी

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी कई घंटे चली, जिसमें पांच लोग घायल भी हुए. पुलिस ने बताया कि इनमें से गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को इंफाल के अस्पताल ले जाया गया. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों से बात की. पूर्वोत्तर के राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्फ्यू में दी गयी छूट

लगभग 2 महीनों से जारी हिंसा के बीच कल यानी कि 3 जुलाई को इंफाल पश्चिम जिले के सभी इलाकों में सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाने वाली है.


आदिवासी एकजुटता मार्च बाद मणिपुर में भड़की हिंसा

मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में 3 मई को पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसा भड़क उठी थी. मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है. वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version