18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence: इंफाल में इंडियन आर्मी ने किया फ्लैग मार्च, कर्फ्यू में भी दी गयी 12 घंटों की ढील

Manipur Violence: इंडियन आर्मी ने मणिपुर की इंफाल घाटी में एक हिंसा प्रभावित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया है, जबकि अधिकारियों ने आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है.

Manipur Violence: बीते कुछ समय से मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आये दिन गोलीबारी की घटनाओं के साथ मंत्रियों के घरों में आग लगाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. आये दिन हो रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए कई जगहों पर कर्फ्यू लगाई गयी है और तो और इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. इसी बीच इंडियन आर्मी ने मणिपुर की इंफाल घाटी में एक हिंसा प्रभावित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया है, जबकि अधिकारियों ने आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है.


कर्फ्यू में दी जाएगी ढील

इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेट, खुमनथेम डायना देवी ने एक सर्कुलर जारी किया जिसमें उन्होंने उन क्षेत्रों को निर्दिष्ट किया जहां कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. कर्फ्यू में यह ढील इसलिए दी जा रही है ताकि इंफाल पूर्वी जिले के आम जनता भोजन और दवाओं जैसी जरुरत की वस्तुओं को खरीद सकें. जानकारी के लिए बता दें 3 मई को दो समुदायों कुकी और मेइती के बीच हुई झड़पों के बाद मणिपुर में धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है.

इन जगहों पर दी गयी कर्फ्यू में ढील

जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील दी गई है, उनमें हट्टा क्रॉसिंग से आरडीएस क्रॉसिंग, इंफाल नदी संजेनथोंग से मिनुथोंग, मिनुथोंग से हट्टा क्रॉसिंग और आरडीएस क्रॉसिंग से संजेनथोंग शामिल हैं. वहीं, मणिपुर सरकार ने हिंसा के बीच इंटरनेट सेवाओं को 20 जून तक के लिए बंद कर दिया है. बता दें उपद्रवियों ने इंफाल पश्चिम में मणिपुर के मंत्री नेमचा किपगेन के आधिकारिक आवास को जलाने की कोशिश की जिसमें उनका घर आंशिक रूप से जल गया था.

100 से अधिक लोगों की जा चुकी है जान

मई के महीने में शुरू हुई कुकी और मेइती समुदाय के बीच इस झड़प में अबतक 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है. जबकि, हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हो गए हैं. अधिकारियों ने हिंसा पर बात करते हुए बताया कि शुक्रवार के दिन मणिपुर के थोंगजू में बीजेपी कार्यालय में भी भीड़ ने तोड़फोड़ की. वहीं, बुधवार के दिन मणिपुर में हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गयी 10 से अधिक लोग घायल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें