Manipur Violence: बदलेगा मणिपुर का सीएम ? मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और अमित शाह की मुलाकात के क्या हैं मायने

Manipur Violence : पार्टी नेतृत्व भी मणिपुर में अपनी वर्तमान स्थिति के प्रति सचेत है. मुख्यमंत्री को मेइती समुदाय का समर्थन प्राप्त है जिससे पार्टी नेतृत्व अच्छी तरह से वाकिफ है. जानें केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बीच मुलाकात के मायने

By Amitabh Kumar | May 15, 2023 9:48 AM

Manipur Violence : मणिपुर में राज्य के बहुसंख्यक मेइती समुदाय और कुकी-ज़ोमी जनजातियों के बीच झड़पों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के कुछ दिन बाद यानी रविवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने चार कैबिनेट मंत्रियों और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शारदा देवी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मंत्रियों ने शाह के साथ मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ यह बैठक ऐसे समय हुई जब कुछ दिन पहले ही मणिपुर में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें 60 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी. खबरों की मानें तो बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे. हालांकि बैठक में क्या बात हुई इस बात की जानकारी सामने नहीं आयी है. खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री अपनी दिल्ली यात्रा के बारे में पत्रकारों को जानकारी देने के लिए सोमवार को राजधानी इंफाल में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं.

अभी भी दो समुदायों के बीच तनाव बरकरार

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया था जिसके बाद इनकी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई. सूत्रों ने कहा कि झड़पों के बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया. मणिपुर में अभी भी दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है, ऐसे में भाजपा नेतृत्व स्थिति को संभालने के लिए सावधानी से कदम उठा रहा है.

नेतृत्व परिवर्तन की उठ रही मांग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर में नेतृत्व परिवर्तन की मांग तेज होती नजर आ रही है, खासकर कुकी विधायकों और समुदाय से यह मांग उठ रही है. हालांकि पार्टी नेतृत्व ने अभी तक इस मामले पर फैसला नहीं किया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व राज्य के घटनाक्रम और मुख्यमंत्री के इसे संभालने के तरीके से बिल्कुल भी खुश नहीं है. लेकिन पार्टी नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर अचानक प्रतिक्रिया के पक्ष में नहीं है.

Also Read: मध्यप्रदेशः हॉस्टल में ब्लैक ऑउट.. बाहर गोलियों की आवाज.. मणिपुर से लौटे स्टूडेंट्स ने बताई आपबीती
मुख्यमंत्री सिंह को वास्तव में नया जीवन मिला

सूत्रों के हवाले से जो खबर मीडिया में चल रही है उसके अनुसार, पार्टी नेतृत्व भी मणिपुर में अपनी वर्तमान स्थिति के प्रति सचेत है. मुख्यमंत्री को मेइती समुदाय का समर्थन प्राप्त है जिससे पार्टी नेतृत्व अच्छी तरह से वाकिफ है. पार्टी नेतृत्व यह बात अच्छी तरह से समझता है कि प्रदेश के सीएम को लेकर यदि कोई कदम उठाया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, हाल के घटनाक्रमों से प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंह को वास्तव में नया जीवन मिला है क्योंकि मेइती समुदाय ने उन्हें अपना समर्थन दिया है.

Next Article

Exit mobile version