VIDEO : ‘महिलाओं से दुर्व्यवहार मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाएंगे’, मणिपुर CM बीरेन सिंह का बयान

मणिपुर हिंसा संबंधित महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला देशभर में गरमाया. वहीं, गुरुवार देर रात करीब 8 बजे मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मीडिया को संबोधित कर पूरे मामले की जानकारी दी. आइए जानते है उन्होंने क्या बोला....

By Aditya kumar | July 20, 2023 9:12 PM

Manipur Viral Video Case : मणिपुर हिंसा संबंधित महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला देशभर में गरमाया. वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, गुरुवार देर रात करीब 8 बजे मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मीडिया को संबोधित कर पूरे मामले की जानकारी दी. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह भी कहा कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है, हम किसी को नहीं बख्शेंगे.

‘मुख्य आरोपी को मौत की सजा दिलाने की कोशिश’, सीएम बीरेन सिंह

ऐसे में अब महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के इस वीडियो संबंधित मामले में अब कुल दो लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है. साथ ही मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में जितने भी लोग दोषी है उन्हें कड़ी सजा दिलाने की हमारी कोशिश है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त संदिग्ध मुख्य आरोपी को मौत की सजा दिलाने का हम प्रयास करेंगे अगर ऐसा संभव हो. मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि जैसे ही सुबह यह वीडियो उनके पास पहुंचा, उनके द्वारा राज्य भर की पुलिस को निर्देशित किया गया और कहा गया कि जल्द-से-जल्द इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ा जाए और राज्य में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश की जाए.

मणिपुर की राज्यपाल ने सजा देने के लिए तत्काल कदम उठाने का दिया निर्देश

वहीं, मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मणिपुर के वायरल वीडियो पर बोलते हुए कहा, “मैंने डीजीपी को इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और कानून के अनुसार अनुकरणीय सजा देने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है. मैंने डीजीपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.” जिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई, वहां के पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.” बता दें कि इस वीडियो के वायरल होते ही देशभर के नेताओं समेत कई हस्तियों के द्वारा इसकी निंदा की जा रही है.

वीडियो पर पुलिस ने लिया था स्वत: संज्ञान

वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कल रात कहा था कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थाउबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाने में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रात भर चली छापेमारी के बाद एक आरोपी की पहचान 32 वर्षीय हुईरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई जिसे थाउबल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया और एक अन्य व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी हेरादास सिंह के मकान को आग लगा दी

ऐसा आरोप है कि भीड़ ने दोनों आदिवासी महिलाओं को छोड़ने से पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था. इसी घटनाक्रम में ग्रामीणों ने आरोपी हेरादास सिंह के मकान को आग लगा दी और उसके परिवार को परेशान किया.मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने घटना को ‘‘अमानवीय’’ करार दिया और कहा कि अपराधियों को ‘‘मृत्युदंड’’ मिलना चाहिए. घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे मानवता के प्रति अपराध बताया और कहा कि उनकी सरकार इस जघन्य अपराध पर चुप नहीं रहेगी.

अधिकारियों को व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीडियो देखते ही उन्होंने साइबर अपराध विभाग से इसका सत्यापन करने को कहा और अपराधियों को पकड़ने के लिए अधिकारियों को व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया. सिंह ने आगे कहा कि उनकी सरकार राज्य में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसके तहत अलग-अलग समुदायों के विभिन्न सिविल सोसाइटी संगठनों, उद्यमियों, धार्मिक नेताओं से बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय से साथ रहते आए हैं और भविष्य में भी साथ रहेंगे, समुदायों के बीच की गलतफहमी दूर की जा सकती है और बातचीत के जरिए इसे सुलझाया जा सकता है ताकि हम फिर से शांतिपूर्ण तरीके से साथ रह सकें.’’

मेइती समुदाय के संगठन ने जताया रोष

मेइती समुदाय के प्रभावशली संगठन. कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटिग्रिटी (सीओसीओएमआई) ने भी एक बयान जारी करके कहा कि वह ‘‘मणिपुर के सुदूर गांव में दिन-दहाड़े दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने की बर्बर और असभ्य हिंसक घटना’’ की कटु आलोचना करते हैं. बयान में कहा गया कि सीओसीओएमआई आरोपियों को ढूंढ़ निकालने का हर प्रयास कर रहा है, फिर चाहे वे किसी भी कोने में हों. बयान में कहा गया, ‘‘वीडियो क्लिप को लेकर पूरा मेइती समुदाय शर्मिंदा और गुस्से में है… सीओसीओएमआई इस पर यकीन रखता है कि इस जघन्य घटना में शामिल लोगों को मेइती समुदाय किसी रूप में नहीं बख्शेगा और अपराध में शामिल सभी लोगों को समुचित दंड दिया जाएगा.’’

Next Article

Exit mobile version