नयी दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhan Sabha Chunav 2022) मे शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) लगातार बयान दे रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन से लोग ऊब गये हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं.
बीजेपी से हिमाचल की जनता को कोई उम्मीद नहीं
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Dy CM Manis Sisodiya) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कम से कम 1000 नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ज्वाइन करने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि हिमाचल भाजपा (Himachal BJP) के कई बड़े नेता भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं. सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को बीजेपी से अब कोई उम्मीद नहीं है.
Delhi | People are seeing AAP as an alternative in Himachal Pradesh. BJP has lost its credibility among the people. Recently BJP leader Harmel Dhiman joined our party &now 1,000 leaders and workers of Himachal Pradesh BJP will join AAP: Delhi Deputy CM & AAP leader Manish Sisodia pic.twitter.com/BzNtO98Yqd
— ANI (@ANI) April 14, 2022
जेपी नड्डा ने निकाली सिसोदिया के दावे की हवा
मनीष सिसोदिया, जिन्होंने अभी हाल ही में कहा था कि आम आदमी पार्टी की हिमाचल में मजबूती से डरकर भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बदलने की तैयारी कर ली है. अब उन्होंने कहा है कि हिमाचल में भाजपा बिखरती जा रही है. लोगों को आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद है. इसलिए बीजेपी बौखला गयी है. हालांकि, मनीष सिसोदिया के बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा में ऐलान किया कि हिमाचल में भाजपा जयराम ठाकुर की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगी.
Also Read: केजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया बोले, कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं
1000 भाजपा नेता-कार्यकर्ता आप मे शामिल होंगे
बहरहाल, दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की विश्वसनीयता खत्म हो गयी है. हाल ही में भाजपा नेता हरमेल धीमाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. भगवा दल के 1000 नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. जल्दी ही वे देश की सबसे ईमानदार पार्टी ‘आप’ का दामन थामेंगे.
Posted By: Mithilesh Jha