केजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया बोले, कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड के मामलों हल्की सी वृद्धि हुई है. लेकिन अस्पताल में लोग भर्ती नहीं हो रहे हैं. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अब हमें कोविड के साथ जीने की आदत डाल लेनी चाहिए.
Covid in Delhi: दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. सरकार ने इसे स्वीकार किया है, लेकिन कह रही है कि घबराने की जरूरत नहीं है. अभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आयी है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. आम आदमी पार्टी (Aaam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं.
एक या दो बच्चे संक्रमित हुए हैं- मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड के मामलों हल्की सी वृद्धि हुई है. लेकिन अस्पताल में लोग भर्ती नहीं हो रहे हैं. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अब हमें कोविड के साथ जीने की आदत डाल लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि करोना के संबंंध में स्कूलों के लिए शुक्रवार को गाइडलाइन जारी की जायेगी. उन्होंने का कि स्कूल के एक या दो बच्चों में कोविड के मामले पाये गये हैं जबकि एक शिक्षक के संक्रमित होने की खबर है.
COVID cases have slightly increased…but no hospitalization, so need not worry.Since Covid is there, we have to learn to live with it…A general (COVID)guideline to be introduced for schools tomorrow.1 or 2 COVID cases (of kids),1 teacher from school:Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/VJDuk0OPEy
— ANI (@ANI) April 14, 2022
अरविंद केजरीवाल ने कही थी ये बात
इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार कोविड पर नजर रखे हुए है. जब जरूरत पड़ेगी, तो उनकी सरकार जरूरी कदम उठाये. चूंकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति अभी तक अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
कई देशों में कोरोना की चौथी लहर
बता दें कि दिल्ली के अस्पताल में कुछ बच्चों और शिक्षकों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर के बाद अभिभावकों में हड़कंप मच गया है. हाल के कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गयी है. दुनिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर के बाद भारत की राजधानी में इसके बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. लेकिन, दिल्ली की सरकार बार-बार कह रही है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
Posted By: Mithilesh Jha