‘भाजपा में आ जाओ, CBI-ED के केस बंद करवा देंगे’, मनीष सिसोदिया ने BJP पर लगाया ये आरोप

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैं अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के दौर पर गुजरात जा रहा हूं. जिस प्रकार से दिल्ली में काम हुआ है और जिस प्रकार से पंजाब में काम हो रहे हैं, इससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है. मनीष सिसोदिया ने किया ये ट्वीट

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 11:46 AM

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इस संबंध में सिसोदिया ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं…सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं…जो करना है कर लो…


अनुराग ठाकुर ने क्‍या कहा

इधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल मॉडल का भांडा फूट चुका है. मोहल्ला क्लिनिक से मोहल्ला ठेका यह अरविंद केजरीवाल मॉडल है. मोहल्ला क्लिनिक में दवा नहीं मिली, मोहल्ला ठेका से घर-घर शराब पहुंचाने का काम हुआ. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार हुआ कि जिसके पास शिक्षा विभाग है उसके पास शराब विभाग भी है. अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते थे. वे तीन महिने से जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल जी ने किताब तो स्वराज लिखी लेकिन यह शराब राज लेकर आए.

Also Read: आबकारी नीति : लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद बोल मनीष सिसोदिया- ये क्या नौटंकी है ? घूम रहा हूं खुलेआम
गुजरात दौरे पर मनीष सिसोदिया और केजरीवाल

इन सबके बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैं अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के दौर पर गुजरात जा रहा हूं. जिस प्रकार से दिल्ली में काम हुआ है और जिस प्रकार से पंजाब में काम हो रहे हैं, इससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है. उन्होंने कहा कि पिछले 27 साल में भाजपा ने गुजरात के लिए जो नहीं किया वो केजरीवाल की सरकार करके दिखाएगी.

गौर हो कि चुनाव के मद्देनज़र केजरीवाल का इस महीने यह गुजरात का चौथा दौरा है. राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version