नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद आज शाम को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया है. वे कोरोना पॉजिटिव थे और पिछले एक सप्ताह से होम आइसोलेशन में थे. 14 सितंबर को उन्होंने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया था कि उन्हें बुखार होने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये थे. उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट किया था, लेकिन आज उन्हें सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. आम आदमी पार्टी के कई और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
Also Read: कोविड-19 वैक्सीन के लिए भारत बायोटेक ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण आज राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. संसद का सत्र एक अक्तूबर तक चलना था लेकिन सावधानी बरते हुए सत्र को छोटा कर दिया गया.
Posted By : Rajneesh Anand