Loading election data...

Manish Sisodia Letter : ‘जल्दी बाहर मिलेंगे’, तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया का पत्र जनता के नाम

Manish Sisodia Letter : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से जनता के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने आजादी की लड़ाई का जिक्र किया है. जानें और क्या लिखा दिल्ली के पूर्व मंत्री सिसोदिया ने

By Amitabh Kumar | April 5, 2024 9:27 AM

Manish Sisodia Letter : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. अब यहां से उन्होंने जनता के नाम एक पत्र लिखा है और कहा कि हम फ्री और अच्छे एजुकेशन के लिए लड़ रहे हैं. दरअसल, सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से अपने विधानसभा क्षेत्र (पटपड़गंज) के लोगों के नाम एक और पत्र लिखा है. उन्होंने अपने कारावास की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों पर अंग्रेजों द्वारा किए गए अत्याचारों से की है. ‘आप’ नेता ने इस बात पर जोर दिया कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे.

आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद ‘आप’ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई. जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह ने बीजेपी जोरदार हमला किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जल्द जेल से बाहर आएंगे.

पत्र में और क्या लिखा मनीष सिसोदिया ने

जेल से लिखे पत्र में ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने लिखा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता को मिस कर रहा हूं. मैं अपने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी बीमार पत्नी का ख्याल रखा. आगे उन्होंने लिखा कि जेल के बाहर जल्द आपलोगों से मुलाकात होगी. सिसोदिया ने आजादी की लड़ाई का जिक्र अपने पत्र में किया और लिखा कि जिस तरह आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं.

Read Also : Delhi Liquor Policy Case: संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने इतने दिन बढ़ाई हिरासत

‘आप’ नेता ने अपने पत्र में लिखा कि अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी देश आजाद हुआ, उसी तरह एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों को भी सत्ता का बहुत घमंड नजर आता था. अंग्रेज की भी आदत थी कि वे झूठे आरोप लगाकर जेल में डाल देते थे. अंग्रेजों ने कई सालों तक महात्मा गांधी जी को जेल में रखा. अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया. सिसोदिया ने लिखा कि जल्द ही बाहर मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version