21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: ‘आप लोग मेरी चिंता मत करना, अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना’, सिसोदिया ने जेल से भेजा बच्चों के लिए संदेश

मनीष सिसोदिया ने जेल से भेजे गए अपने एक संदेश में बच्चों के लिए लिखा कि, 'मैं जहां भी हूं, ठीक हूं. आप लोग मेरी चिंता मत करना, आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना. उन्हें जेल में भी बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य की चिंता है. अच्छे नंबर लाकर पास होना है और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना'.

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल ने रोहिणी में विश्वस्तरीय स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल के उद्घाटन के मौके पर बच्चों के सामने मनीष सिसोदिया का जेल से भेजा गया संदेश पढ़ा. सिसोदिया ने संदेश में कहा है कि ‘मैं जहां भी हूं, ठीक हूं. आप लोग मेरी चिंता मत करना, आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना। उन्हें जेल में भी बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य की चिंता है. अच्छे नंबर लाकर पास होना है और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना’.

केजरीवाल ने सिसोदिया की तुलना राजा हरिश्चंद्र से की

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल ने मनीष सिसोदिया की तुलना राजा हरीशचंद्र से की . उन्होंने कहा है कि सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले राजा हरीशचंद्र की तरह सिसोदिया की भी भगवान परीक्षा ले रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि जब कोई सच्चाई के रास्ते पर चलता है तो भगवान कभी न कभी, कहीं न कहीं उसकी परीक्षा जरूर लेते हैं। ऐसे ही एक बार भगवान ने राजा हरीशचंद्र की परीक्षा ली थी. बच्चों के प्रिय मनीष अंकल भी 100 में से 100 नंबर लाकर पास होंगे. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया.

मनीष अंकल  100 में से 100 नंबर लाकर पास होंगे-केजरीवाल

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बच्चों के प्रिय मनीष अंकल भी 100 में से 100 नंबर लाकर पास होंगे. बहुत जल्द वापस आपके साथ काम करेंगे. बच्चों से अपील की कि जब भगवान से अपने लिए प्रार्थना करें तब उनके स्वास्थ्य और उनके भले के लिए जरूर प्रार्थना कर ले। हमारे साथ दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाने वाले सिसोदिया नहीं है. उन. कुछ दिनों पहले कुछ बच्चे आए और कहने लगे कि मनीष अंकल की बहुत याद आ रही है. शिक्षकों ने भी कहा कि उन्हें बहुत याद करते हैं. बच्चों ने कहा कि उन्हें गलत केस में फंसाया गया है। सारी दुनिया जानती है उन्हें सब याद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें