16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब घोटाला मामले में CBI के सामने पेश होंगे मनीष सिसोदिया, हो सकती है गिरफ्तारी

CBI to Question Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज शराब घोटाला मामले में CBI के सामने पेश होंगे. CBI उनसे घोटाले से जुड़े कई तरह के सवाल कर सकती है.

Delhi Excise Policy : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है. गिरफ्तारी की आशंका के बीच आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए जांचकर्ताओं के समक्ष उनके आज पेश होने की संभावना है. सिसोदिया के पास वित्त विभाग भी है. उन्हें मूल रूप से पिछले रविवार को तलब किया गया था, लेकिन बजट संबंधी तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने पूछताछ टालने का अनुरोध किया था. इसके बाद सीबीआई ने उनसे आज पेश होने को कहा है.

जांच एजेंसियां कर सकती हैं गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया ने यह अंदेशा जताया है कि जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं. उन्होंने आरोप लगाया- वे बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और मैं आश्वस्त हूं कि वे मुझे गिरफ्तार कर ऐसा करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी, जिसके एक महीने पहले जांच एजेंसी ने सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.

Also Read: प्रतिद्वंदियों पर झूठे आरोप लगाना कमजोर और कायर इंसान की निशानी, बोले सिसोदिया- हम पर और भी दर्ज होंगे केस
आप नेता के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार

सीबीआई सिसोदिया से आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, शराब कारोबारियों के साथ उनके कथित संबंधों और गवाहों के बयानों में किये गये दावों के बारे में पूछताछ करेगी. अधिकारियों ने बताया कि- सिसोदिया के करीबी सहयोगी दिनेश अरोड़ा के इकबालिया बयानों और ‘साउथ लॉबी’ के कथित सदस्यों से पूछताछ से हासिल हुई सूचना के आधार पर सीबीआई ने आप नेता के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है. ‘साउथ लॉबी’ राजनेताओं और शराब कारोबारियों की एक मंडली है, जिन्होंने आबकारी नीति कथित तौर पर अपने पक्ष में कर ली थी. यह आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस प्रदान करने की दिल्ली सरकार की नीति कुछ खास ‘डीलर’ के पक्ष में थी, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. हालांकि, आप ने इन आरोपों को खंडन किया है.

सीबीआई को पूरा सहयोग देंगे सिसोदिया

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे. पार्टी ने जोर देकर कहा कि यह एक ”कट्टर ईमानदार” पार्टी है. सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंत्री के लिए सवालों का एक विस्तृत सेट तैयार किया है.

Also Read: मनीष सिसोदिया पर जासूसी मामले में केस दर्ज करेगी CBI, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
आप नेताओं के खिलाफ 150 से 200 मामले दर्ज

आप विधायक आतिशी ने पत्रकारों से कहा, मनीष सिसोदिया सीबीआई जांच के लिए जाएंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे. पिछले 8 से 10 साल में आप नेताओं के खिलाफ लगभग 150 से 200 मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन वे (केंद्र) हमारे नेताओं के खिलाफ एक पैसा का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. वहीं, सिसोदिया ने आशंका व्यक्त की है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं. उन्होंने आरोप लगाया था, “वे (केंद्र) बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाकर ऐसा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें