24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक स्तंभ को लेकर मनीष तिवारी ने शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर किया वार, ट्विटर पर कही बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब नए संसद भवन की छत पर सोमवार को राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया गया और विपक्ष ने सरकार पर इसमें शेरों के स्वरूप को बदलकर इसे बिगाड़ने का आरोप लगाया.

नई दिल्ली : नए संसद भवन की छत पर लगे राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने शायराना अंदाज में केंद्र की मोदी सरकार पर वार किया है. उन्होंने बुधवार को ऐसा ट्वीट किया, जिसके निहितार्थ उन्होंने स्पष्ट नहीं किये. मनीष तिवारी ने अपने कहा, ‘जब शेर को जंजीर से बांधने की कोशिश की जाती है, तो एक ही चीज होती है कि जंजीर टूट जाती है.’ तिवारी ने कुछ दिन पहले ही अग्निपथ योजना के मुद्दे पर अपनी पार्टी से अलग रुख व्यक्त किया था.

अशोक स्तंभ पर भाजपा ने विपक्ष की आलोचना किया खारिज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब नए संसद भवन की छत पर सोमवार को राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया गया और विपक्ष ने सरकार पर इसमें शेरों के स्वरूप को बदलकर इसे बिगाड़ने का आरोप लगाया. भाजपा ने विपक्ष की आलोचना को खारिज कर दिया है. तिवारी ने इससे पहले ‘मनीष तिवारी को कांग्रेस का सुब्रमण्यम स्वामी कहा जा रहा है’ शीर्षक वाले लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘इस तरह की बकवास करने वाले सज्जन को पता होना चाहिए कि स्वामी यदि कुछ नहीं तो भी विकट विरोधी हैं.’


मनीष तिवारी ने अग्निपथ योजना की वापसी की भी की है मांग

मनीष तिवारी ने रक्षा संबंधित परामर्श समिति के सदस्य के नाते सोमवार को अग्निपथ योजना की वापसी की मांग करने वाले छह विपक्षी सांसदों के एक बयान पर हस्ताक्षर नहीं किये थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब रक्षा पर संसदीय परामर्श समिति के सदस्यों के सामने प्रस्तुतिकरण दिया, तो कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल और रजनी पाटिल, एनसीपी की सुप्रिया सुले, टीएमसी के सौगत राय और सुदीप बंदोपाध्याय और राजद के एडी सिंह ने उन्हें हाथ से लिखा नोट दिया.

Also Read: मनीष तिवारी ने दिल्ली के ‘मठाधीश’ पर किया हमला, ‘मैं नाम हटने से उतना हैरान नहीं जितना शामिल करने पर था’
अग्निपथ योजना पर तिवारी ने पार्टी विरोधी रुख अपनाया

सूत्रों ने कहा था कि अग्निपथ योजना की सार्वजनिक तारीफ करने वाले और इसे सशस्त्र बलों में अत्यावश्यक सुधार बताने वाले तिवारी ने अपनी पार्टी से विरोधाभासी रुख अपनाया था. कांग्रेस ने तिवारी के बयान को निजी बताते हुए कहा था कि यह पार्टी का रुख नहीं झलकाता. कांग्रेस ने सशस्त्र बलों में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध किया है. वहीं, तिवारी ने कहा कि यह समय की जरूरत है, क्योंकि कई अन्य देशों की सेनाओं ने भी ऐसा किया है. सूत्रों ने यह भी कहा था कि तिवारी ने बैठक में पूछा कि क्या योजना किसी भी तरह पेंशन विधेयक को प्रभावित करती है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें