Loading election data...

Mankhurd Shivaji Nagar Result : 50% से अधिक मुस्लिम आबादी वाले इस सीट के लोगों ने किसपर जताया भरोसा?

Mankhurd Shivaji Nagar Result: 50% से अधिक मुस्लिम आबादी वाले इस क्षेत्र में मौजूदा विधायक अबू आसिम आजमी को किसने दी चुनौती? जानें यहां.

By Amitabh Kumar | November 23, 2024 1:43 PM
an image

Mankhurd Shivaji Nagar Result: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने महा विकास अघाड़ी यानी एनवीए का सूपड़ा साफ कर दिया है. इस बीच, मुंबई में मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र की चर्चा प्रदेश में लोग कर रहे हैं. यहां 50% से अधिक मुस्लिम आबादी है. इस निर्वाचन क्षेत्र में, समुदाय के दो प्रमुख नेता चुनावी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रदेश प्रमुख और मौजूदा विधायक अबू आसिम आजमी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नवाब मलिक से बताया जा रहा था, लेकिन मलिक अभी चौथे नंबर पर मशक्कत करते नजर आ रहे हैं.

एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के सुरेश पाटिल भी मैदान में हैं, जो इस सीट पर महायुति पार्टी के दूसरे उम्मीदवार हैं. बीजेपी पहले ही कह चुकी थी कि वह मलिक का समर्थन नहीं करेगी. पार्टी ने पाटिल का समर्थन किया है. पाटिल तीसरे नंबर पर दिख रहे हैं. तीसरे मुस्लिम उम्मीदवार, एआईएमआईएम के अतीक अहमद खान हैं. इस वक्त वह दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

Read Also : Maharashtra New CM : एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फड़णवीस, महायुति किसे चुनेगी सीएम?

मानखुर्द शिवाजी नगर के लोग पहले कह रहे थे कि इस बार डर है कि मुस्लिम वोट बंट जाएंगे. शिवसेना सीट जीत सकती है, लेकिन अबू आजमी अपनी सीट बचाने में कामयाब होते दिख रहे हैं. सपा उम्मीदवार अबू आजमी इस सीट से लगातार तीन बार चुनाव में जीत दर्ज का चुके हैं. अब वे एक बार फिर चुनाव में जीत दर्ज करने जा रहे हैं. आजमी यहां से 2009, 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं.

Exit mobile version