Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक

Dr Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

By ArbindKumar Mishra | December 26, 2024 10:53 PM
an image

Dr Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर में शोक की लहर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, ‘ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी उन चुनिंदा राजनेताओं में से एक थे, जिन्होंने शिक्षा और प्रशासन की दुनिया में भी समान सहजता से काम किया। सार्वजनिक पदों पर अपनी विभिन्न भूमिकाओं में उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.’’ महनमोहन सिंह को राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा, उनके बेदाग राजनीतिक जीवन और उनकी अत्यंत विनम्रता के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ‘‘उनका निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं भारत के सबसे महान सपूतों में से एक को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.’’

पीएम मोदी ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख, उनके कार्यकाल को किया याद

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए. डॉ मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विकास और समृद्धि के लिए नए रास्ते खोले

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के आर्थिक परिदृश्य को बदलने वाले प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. पद्म विभूषण से सम्मानित और 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार, उन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश को एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के माध्यम से आगे बढ़ाया, विकास और समृद्धि के लिए नए रास्ते खोले.”

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, भारत ने एक दूरदर्शी राजनेता, अद्वितीय कद के अर्थशास्त्री को खो दिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, “निःसंदेह, इतिहास आपका न्याय विनम्रता से करेगा, डॉ मनमोहन सिंह जी! पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से भारत ने एक दूरदर्शी राजनेता, एक बेदाग निष्ठावान नेता और अद्वितीय कद के अर्थशास्त्री को खो दिया है. आर्थिक उदारीकरण और अधिकार-आधारित कल्याण प्रतिमान की उनकी नीति ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को गहराई से बदल दिया, वस्तुतः भारत में एक मध्यम वर्ग का निर्माण किया और करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने कठिन समय में भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी सेवा और बुद्धिमत्ता के लिए उनका व्यापक सम्मान किया जाता था. भारत की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”

थरूर ने मनमोहन सिंह को बताया महान प्रधानमंत्री

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “यह बहुत दुखद है. वह एक महान प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की सेवा की. हम अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं और दिल्ली वापस जा रहे हैं.”

Exit mobile version