पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया. इस दौरान निगमबोध घाट पर पीएम मोदी समेत कई नेता मौजूद रहे.
Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया. नई दिल्ली के निगमबोध घाट उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय से निगम बोध घाट लाया गया. उनकी अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. गुरुवार रात दिल्ली के AIIMS अस्पताल में 92 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. डॉ. मनमोहन सिंह ने 10 वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की. शुक्रवार तड़के उनका पार्थिव शरीर 3 मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास पर लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित अन्य नेताओं और परिजनों ने वहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली स्थगित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जापानी पार्क में आयोजित होने वाली रैली रद्द कर दी है. अब यह रैली 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, गृह सचिव, रक्षा सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
सीडीएस और सेना प्रमुख भी होंगे शामिल
निगमबोध घाट पर सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे. डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को गन कैरेज के माध्यम से निगमबोध घाट ले जाया जा रहा है, जिसमें लगभग एक घंटे का समय लगेगा.
दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी जारी
डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी किया है. शनिवार को पूर्वाह्न 11:45 बजे होने वाले अंतिम संस्कार से पहले राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु सहित कई सड़कों पर यातायात मार्ग बदले जाएंगे.
रिंग रोड, निषाद राज मार्ग, बुलीवर्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड, और नेताजी सुभाष मार्ग सहित कई अन्य मार्गों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. जनता से अपील की गई है कि इन क्षेत्रों से बचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.