एक ओवर में छह छक्के जड़ने के बाद जब मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे युवराज सिंह
Manmohan Singh : 30 अक्टूबर 2007 को मनमोहन सिंह से मिलने इंडियन क्रिकेट टीम पहुंची थी. इस दौरान युवराज सिंह भी नजर आए थे. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची थी. इसकी तस्वीर सामने आई है.
Manmohan Singh : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह का क्रिकेट प्रेम भी कभी-कभी देखने को मिल जाता था. 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री से मिलने मिलने पहुंची थी. क्रिकेटर युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की थी. उनके प्रदर्शन की तारीफ मनमोहन सिंह ने भी की थी. एक तस्वीर हिस्ट्री ऑफ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इस तस्वीर में युवराज सिंह पूर्व पीएम के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है.
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 30 अक्टूबर, 2007 को नई दिल्ली में अपने आवास पर टी-20 टीम के सदस्य, शीर्ष क्रिकेटर युवराज सिंह से हाथ मिलाते हुए. यदि आपको याद हो तो एमएस धोनी की अगुआई में भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. युवा क्रिकेट टीम ने पूरे मैच में दृढ़ता का परिचय दिया था. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान पर टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें : 30 अक्टूबर 2007 को जब मनमोहन सिंह के पास बैट लेकर पहुंचे एमएस धोनी
युवराज सिंह ने जड़े थे एक ओवर में छह छक्के
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने छह मैचों में 29.60 की औसत से 148 रन जड़े थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.74 का था, जिसकी वजह से टीम इंडिया टूर्नामेंट का रुख ही बदलने में कामयाब रही. टूर्नामेंट में युवराज टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह छक्के जड़े.
देश ने एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता को खो दिया: युवराज सिंह
पूर्व पीएम के निधन की खबर सुनकर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा- डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर… एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता जिन्होंने भारत की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.