Mann ki Baat Live: वीर सावरकर से लेकर NTR तक… मन की बात में बोले PM Modi- विविधता में है भारत की असली ताकत
Mann ki Baat: अपने बहुचर्चित मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 101वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की असली ताकत इसकी विविधता में हैं. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की सोच के साथ आज देश आगे बढ़ रहा है.
Mann ki Baat: अपने बहुचर्चित मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 101वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की असली ताकत इसकी विविधता में हैं. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की सोच के साथ आज देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगला 25 साल देश के लिए काफी अहम है. बीते महीने पीएम मोदी ने अपने इस खास कार्यक्रम का 100वां एपिसोड पूरा किया था. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी संसदीय प्रणाली, भारत की संस्कृति, सेंगोल समेत कई और मुद्दों पर संवाद कर सकते हैं.
मन की बात के के 101वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि गुरुग्राम में एक अनूठा संग्रहालय है, जिसके नाम म्यूजियो कैमरा है. इसमें 1860 के बाद के युग से संबंधित 8000 से अधिक कैमरों का संग्रह किया गया है. तमिलनाडु में संभावनाओं के संग्रहालय को हमारे दिव्यांग लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है. पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है. आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है.
Gurugram has a unique museum – Museo Camera. It houses a collection of more than 8,000 cameras belonging to the era after 1860. Tamil Nadu's Museum of Possibilities has been designed keeping in mind our Divyang people: PM Modi during the 101st episode of #MannKiBaat pic.twitter.com/BTvxPTDN0v
— ANI (@ANI) May 28, 2023
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर बन रहे हैं. हमारे अमृत सरोवर खास हैं क्योंकि ये आजादी का अमृत कल में बन रहे हैं. इसके निर्माण में लोगों की मेहनत का सार डाला गया है. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि युवा संगम के पहले दौर में करीब 1200 युवाओं ने देश के 22 राज्यों का भ्रमण किया. हर कोई जो इसका हिस्सा रहा है, ऐसी यादें लेकर लौट रहा है, जो जीवन भर उनके दिलों में बसी रहेंगी.
Today 75 Amrit Sarovars are being constructed in every district of the country. Our Amrit Sarovars are special because they are being built in the Azadi Ka Amrit Kal and the essence of the effort of the people has been put into them: PM Modi listening during the 101st episode of… pic.twitter.com/39izsPXTsO
— ANI (@ANI) May 28, 2023
मन की बात कार्यक्रम के भी करीब नौ साल पूरेः गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को की थी. यानी मन की बात कार्यक्रम के भी करीब नौ साल पूरे होने वाले हैं. मन की बात कार्यक्रम से सत्ता के शिखर से पीएम मोदी ने आर्थिक, सामाजिक समेत कई क्षेत्रों में अग्रणी रूप से काम कर रहे लोगों की तस्वीर देश के सामने पेश की, पूरे देश को प्रेरित किया.