Mann ki Baat: उपलब्धियों भरा साल रहा 2022, मन की बात में बोले पीएम मोदी, तरक्की की राह पर अग्रसर भारत
Mann ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लोहा तो दुनिया पहले से मानता आया है. अब इसके एक नई उपलब्धि जुड़ गई है. पीएम मोदी ने कहा कि रिसर्च में यह सामने आयी है कि नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से रोगियों में बीमारी की पुनरावृत्ति में 15 फीसदी की कमी आई.
Mann ki Batt: अपने खास कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने आज यानी रविवार को एक बार फिर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 काफी उपलब्धियों भरा साल रहा. इस साल हमने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस साल हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. कोरोना के खिलाफ 220 करोड़ से अधिक खुराक देने और 400 खरब डॉलर के निर्यात के आंकड़े को छुआ. जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.
उपलब्धियों भरा साल रहा 2022: पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि अपनी उपलब्धियों के कारण भारत के लिए साल 2022 एक विशेष साल बन गया है. इसी साल देश को जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करने का मौका मिला. पीएम मोदी ने देशवासियों से इस आयोजन को एक जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृत काल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नयी रफ्तार पकड़ी है. इसी साल देश ने पहले स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत का स्वागत किया.
The year 2022 was wonderful, India completed 75 years of Independence while 'Amrit Kaal' began. India progressed rapidly & became the world's fifth-largest economy: PM Modi in Mann Ki Baat pic.twitter.com/ulfoGQmFGR
— ANI (@ANI) December 25, 2022
योग कैंसर में भी कारगर: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लोहा तो दुनिया पहले से मानता आया है. अब इसके एक नई उपलब्धि जुड़ गई है. पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर की रिसर्च बताती है कि ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए योग बहुत कारगर है. केंद्र के अनुसार, नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से रोगियों में बीमारी की पुनरावृत्ति में 15 फीसदी की कमी आई.
भारतीयों के मन में घर कर गया है स्वच्छ भारत मिशन: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि नमामि गंगे मिशन ने जैव विविधता में सुधार करने में भी मदद की है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन हर भारतीय के मन में मजबूती से बैठ गया है. स्वच्छता की विरासत को अब सभी भारतीय मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Namami Gange mission has also helped improve the biodiversity. 'Swachh Bharat Mission' has become firmly rooted in the mind of every Indian. The legacy of cleanliness is now being carried by all Indians together: PM Modi in Mann Ki Baat pic.twitter.com/IcR7GBkLh3
— ANI (@ANI) December 25, 2022