Mann ki Baat: पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, अयोध्या राम मंदिर और कोरोना पर देशवासियों से कर सकते हैं चर्चा
Mann ki Baat, PM narendra modi: कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारण होगा. कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन और अनलॉक के दौर में पीएम मोदी का यह पांचवां मन की बात कार्यक्रम है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके 26 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम में चर्चा के लिए लोगों से अपने विचार मांगे थे.
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारण होगा. कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन और अनलॉक के दौर में पीएम मोदी का यह पांचवां मन की बात कार्यक्रम है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके 26 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम में चर्चा के लिए लोगों से अपने विचार मांगे थे.मोदी के पिछले साल दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह 14वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा. ओवरऑल यह 67वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम है.
पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए लोगों के साथ संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप पर किया जाएगा. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने स्वयं ट्वीट करके दी है. पीएममोदी इस बार ‘मन की बात’ में कोरोना के अलावा राम मंदिर के विषय पर भी बात कर सकते हैं. बता दें कि आगामी पांच अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वो रक्षाबंधन के पावन त्यौहार को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएं देने के अलावा, सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने की हिदायत भी दे सकते हैं.
Do tune in tomorrow, 26th July, at 11 AM. #MannKiBaat. pic.twitter.com/Px52Xrm2bY
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2020
पिछली बार क्या बोले थे पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने 28 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम ने चीनी घुसपैठ, लॉकडाउन, अनलॉक-1 का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है. अगर भारत दोस्ती निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर उचित जवाब देना भी जानता है.गौरतलब है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम हर माह के अंतिम रविवार को होता है.
पीएम मोदी ने मांगे थे सुझाव
पीएम मोदी ने 11 जुलाई को किए एक ट्वीट में कहा था कि जो भी इस मन की बात के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं तो विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं. एक ट्वीट में कहा था- ‘मुझे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि कैसे सामूहिक प्रयास प्रेरणादायक बदलाव हुए और कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं. बेशक आप उन पहलुओं से भी परिचित होंगे जिन्होंने लोगों की जिन्दगी में बदलाव किए हैं, कृपया आप उन्हें इस महीने की 26 तारीख को होने वाले मन की बात के लिए साझा करें.
Posted By: Utpal kant