23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann ki Baat: हमारी रगों में लोकतंत्र, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी, मन की बात में बोले पीएम मोदी

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल का पहला मन की बात कार्यक्रम आज करेंगे. आज कार्यक्रम का 97वां संस्करण है. मन की बात के जरिए पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे.

लाइव अपडेट

बाजरा से बने रहे बिस्कुट, केक और अन्य खाने की चीजें

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि क्या आपने कभी मिलेटप्रेन्योर शब्द सुना है? ओडिशा के मिलेटप्रेन्योर सुर्खियां बटोर रहे हैं, आदिवासी जिले सुंदरगढ़ का एक महिला स्वयं सहायता समूह ओडिशा मिलेट मिशन से जुड़ा है. वे बाजरा से बिस्कुट, केक और अन्य खाने की चीजें बनाते हैं.

पर्पल फेस्ट का पीएम मोदी ने किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि 6 से 8 जनवरी तक गोवा के पणजी में पर्पल फेस्ट का आयोजन किया गया. दिव्यांगों के कल्याण के लिए यह अपने आप में अनूठा प्रयास था. इसमें 50000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. लोग इस बात को लेकर रोमांचित थे कि अब वे मीरामार बीच का भरपूर मजा ले सकते हैं.

लोकतंत्र हमारी रगों में हैं- पीएम मोदी

मन की बात में PM मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है. लोकतंत्र हमारी रगों में हैं, हमारी संस्कृति में है. सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है. स्वभाव से हम एक लोकतांत्रिक समाज हैं.

आदिवासी भाषाओं के जानकारों को पद्म पुरस्कार

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि टोटो, हो, कुई, कुवी और मांडा जैसी आदिवासी भाषाओं पर काम करने वाली कई महान हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिल चुके हैं. यह हम सबके लिए गर्व की बात है. सिद्दी, जारवा और ओंगे आदिवासियों के साथ काम करने वालों को इस बार भी पुरस्कृत किया गया है.

पद्म पुरस्कार विजेताओं की एक बड़ी संख्या आदिवासी समुदायों की

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की एक बड़ी संख्या आदिवासी समुदायों और आदिवासी समाज से जुड़े लोगों से आती है. आदिवासी जीवन शहर के जीवन से अलग है, इसकी अपनी चुनौतियाँ भी हैंय इन सबके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने के लिए हमेशा आतुर रहता है.

गणतंत्र दिवस का जिक्र

अपने खास कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस को लेकर देश भर के लोगों ने साझा किये अपने विचार. कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र.

100वां एपिसोड होगा बेहद खास

मन की बात कार्यक्रम का आज 97वां एपिसोड है. मन की बात के 100वें एपिसोड बेहद खास होगा. यह एपिसोड अप्रैल महीने में टेलिकास्ट होगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने लोगो और जिंगल बनाने की प्रतियोगिता का ऐलान किया है. ये कॉम्टीशन 18 जनवरी से शुरू हो चुका है जिसके लिए लोग जिंगल बनाकर जमा करा रहे हैं. लोग एक फरवरी तक जिंगल सबमित कर सकते हैं.

साल भर की उपलब्धियों की बात

साल 2022 के दिसंबर महीने में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने साल भर की उपलब्धियों की देश के लोगों के साथ चर्चा की थी.

नये भारत की प्रगति की बात

अपने खास मन की बात कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों से भारत की नई प्रगति की बात कर सकते हैं. आज कार्यक्रम का 97वां एपिसोड है. आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी नये भारत की प्रगति की बात कर सकते हैं.

मन की बात करेंगे पीएम मोदी

आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करने वाले हैं. अपने खास कार्यक्रम में पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. बता दें, साल 2023 में इनके मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड है. पीएम मोदी आज मन की बात में उभरते हुए भारत को लेकर चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा वो ज्वार, बाजरा, कोदी समेत मोटे अनाज की विशेषताओं पर भी बात कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें