Mann Ki Baat: उपलब्धियों भरा साल रहा 2022, मन की बात में बोले पीएम मोदी, कैंसर में भी कारगर है योग

Mann Ki Baat: क्रिसमस के मौके पर आज यानी रविवार को पीएम एक बार फिर देश वासियों के साथ मन की बात करेंगे. इस साल का यह आखिरी एपिसोड होगा. इस बार पीएम मोदी आम लोगों से मिले सुझावों को देश के साथ साझा करेंगे.

By Pritish Sahay | December 25, 2022 11:33 AM
an image

मुख्य बातें

Mann Ki Baat: क्रिसमस के मौके पर आज यानी रविवार को पीएम एक बार फिर देश वासियों के साथ मन की बात करेंगे. इस साल का यह आखिरी एपिसोड होगा. इस बार पीएम मोदी आम लोगों से मिले सुझावों को देश के साथ साझा करेंगे.

लाइव अपडेट

भारतीयो के मन में स्वच्छ भारत मिशन

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा है कि नमामि गंगे मिशन ने जैव विविधता में सुधार करने में भी मदद की है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन हर भारतीय के मन में मजबूती से बैठ गया है. स्वच्छता की विरासत को अब सभी भारतीय मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं.

अब खत्म हो जाएगा कालाजार रोग

मन की बात में पीएम मोदी में पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ सालों में हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है. हमने भारत से चेचक और पोलियो जैसी बीमारियों का सफाया कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि अब कालाजार रोग भी खत्म हो जाएगा. यह बीमारी अब केवल बिहार और झारखंड के 4 जिलों में ही बच गई है.

योग कैंसर में भी कारगर 

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने योग को लेकर कहा कि मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर की रिसर्च बताती है कि ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए योग बहुत कारगर है. केंद्र के अनुसार, नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से रोगियों में बीमारी की पुनरावृत्ति में 15 फीसदी की कमी आई.

क्रिसमस की बधाई

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश वासियों को क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में धूमधाम से प्रभु येशू को याद किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि ये येशु को याद करने का दिन है. उनकी बतायी राह में चलने का दिन है. मै सभी को क्रिसमस की बधाई देता हूं.

अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी . उन्होंने कहा कि देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने शिक्षा, विदेश नीति और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

एकजुट हुआ देश

पीएम मोदी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के मौके पर पूरा देश एकजुट दिखा. 6 करोड़ लोगों ने तिरंगा के साथ सेल्फी भेजी. पूरा देश तिरंगामय हो गया था. पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल फिर आजादी का अमृतमहोत्सव इसी तरह धूमधाम से मनाया जाएगा.

बेहद खास रहा साल 2022

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि साल 2022 कई मायनों में बेहद खास रहा. आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर देश ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. आर्थिक क्षेत्र में देश ने प्रगति की. इस साल भारत को G20 समूह की अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी भी मिली है. भारत दुनिया का पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया. देश ने एकता के कई रंग देखे.

आज मन की बात करेंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र आज यानी 25 दिसंबर को इस साल के मन की बात का आखिरी एपिसोड करेंगे. इस साल का यह आखिरी एपिसोड क्रिसमस के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. अपने विख्यात कार्यक्रम में पीएम मोदी लोगों से मिले सुझावों को देशवासियों के साथ साझा करेंगे. बता दें पीएम मोदी ने देश के लोगों से अपने विचारों का आग्रह किया था.

Exit mobile version