Mann Ki Baat: ‘2024 भारत के युवाओं का’, साल 2023 के अपने आखिरी संवाद में बोले पीएम मोदी
साल 2023 के आखिरी मन की बात को पीएम मोदी संबोधित कर रहे है. इस दौरान पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मन की बात कार्यक्रम का 108वां संस्करण है. उन्होंने कहा कि 108 का अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है. साथ ही पीएम मोदी ने साल 2023 में किए गए कार्यों और उपलब्धियों को याद किया.
PM Modi Mann Ki Baat: साल 2023 के आखिरी मन की बात को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे है. इस दौरान पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मन की बात कार्यक्रम का 108वां संस्करण है. उन्होंने कहा कि 108 का अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है. साथ ही पीएम मोदी ने साल 2023 में किए गए कार्यों और उपलब्धियों को याद किया. इस दौरान उन्होंने वोकल फॉर लोकल, चंद्रयान-3 की सफलता, जी-20 समिट की सफलता समेत कई कार्यक्रमों का उदाहरण दिया. साथ ही उन्होंने नातू-नातू गाने को ऑस्कर मिलने की बात को भी याद किया. एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करके इन खिलाड़ियों ने हमारा मान और सम्मान बढ़ाया है. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव और मेरी माटी, मेरा देश अभियान की सफलता को भी उन्होंने याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि महिला वैज्ञानिकों को लेकर गर्व का अनुभव होता है. पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने कहा कि नए भारत में युवाओं को लाभ मिलेगा. आइए पढ़ते है उनके संबोधन की कुछ खास बातें…
Join in for a very special episode of #MannKiBaat as we discuss Fit India, superfoods and more! https://t.co/6SCfnQgRxa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2023
For this #MannKiBaat episode, PM @narendramodi had requested citizens to share inputs related to Fit India. Numerous StartUps have also shared their suggestions on the NaMo App, highlighting several unique efforts. pic.twitter.com/ms0pqpWpmp
— PMO India (@PMOIndia) December 31, 2023
‘मन की बात’ का 108वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है. इन 108 एपिसोड में हमने जनभागीदारी के कितने ही उदाहरण देखे हैं, उनसे प्रेरणा पाई है.
‘मन की बात’ सुनने वाले कई लोगों ने मुझे पत्र लिखकर अपने यादगार पल साझा किए हैं. ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है.
मेरा ये विश्वास रहा है कि जो देश इनोवेशन को महत्व नहीं देता, उसका विकास रुक जाता है. भारत का इनोवेशन हब बनना, इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं.
विकसित भारत का युवाओं को लाभ मिलेगा.
फिट इंडिया अभियान से जरूर जुड़े.
महिला वैज्ञानिकों को लेकर गर्व का अनुभव
भारत अब रुकने वाला नहीं है
हमें नए संकल्प लेने है
भारत को लेकर हर तरफ आशा और उत्साह
फिट इंडिया अभियान को लेकर, भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मुझे इस अभियान से जुड़कर बहुत फायदा हुआ. साथ ही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि शॉर्टकट लेने से आपको फायदा नहीं नुकसान होगा. उन्होनें कसरत, योग, बेहतर नींद समेत कई उपाय सुझाए ताकि लोग स्वस्थ रह सके. इसके अलावा इस अभियान से जुड़े कई लोगों ने अपने राय पेश किए और इस अभियान से जुड़े रहने के लिए कहा.
"Don't live a filter life, live a fitter life"… @akshaykumar's inspiring message on fitness. He calls for focusing on physical fitness as well as overall well-being. #MannKiBaat pic.twitter.com/krNcVnLtSl
— PMO India (@PMOIndia) December 31, 2023