Mann Ki Baat: 114वें मन की बात में PM मोदी ने कहा- आज का एपिसोड पुरानी यादों से जुड़ा

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 114वीं बार मन की बात कार्यकम को संबोधित कर रहे हैं.

By Aman Kumar Pandey | September 29, 2024 11:36 AM
an image

Mann Ki Baat: मन की बात को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार. आज का यह एपिसोड मुझे भावुक कर देने वाला है. यह मुझे बहुत सारी पुरानी यादों से भर रहा है. इसकी वजह यह है कि मन की बात में हमारी इस यात्रा के 10 साल पूरे हो रहे हैं.”

मन की बात के 114वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा, “जब मैं मन की बात से जुड़ी हर घटना, हर पत्र को याद करता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं जनता जनार्दन के दर्शन कर रहा हूं, वो लोग जो मेरे लिए सर्वशक्तिमान की तरह हैं.”

जल संरक्षण बहुत जरूरी- PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बारिश का यह मौसम हमें याद दिलाता है कि ‘जल संरक्षण’ कितना महत्वपूर्ण है.”

पीएम मोदी ने कहा, “झांसी में कुछ महिलाओं ने घुरारी नदी को नया जीवन दिया है. ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं और जल सहेली बनकर उन्होंने इस अभियान का नेतृत्व किया है.” PM मोदी ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश के डिंडोरी के रायपुरा गांव में एक बड़े तालाब के निर्माण से भूजल स्तर काफी बढ़ गया है. इस गांव की महिलाओं को इसका लाभ मिला है.”

लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ वेस्ट टू वेल्थ मंत्र- PM Modi

PM Modi ने कहा, “स्वच्छ भारत मिशन’ की सफलता के कारण ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मंत्र लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. लोग रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल के बारे में बात करने लगे हैं.”

Exit mobile version