भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी अस्पताल में भरती है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर यह संदेश भी दे दिया है कि वह सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं उन्हें सिर में चोट आयी है.
मनोज तिवारी यूरोलॉजी यानी मूत्र विज्ञान विभाग के डॉक्टर के निरक्षण में है।
इनके बगल में खड़े डॉक्टर अनूप कुमार अस्पताल के मूत्र विज्ञान विभाग के प्रमुख हैं।
सवाल ये है कि मनोज तिवारी को चोट सिर में लगी है, तो फिर यूरोलॉजी (मूत्र विज्ञान विभाग) में भर्ती क्यों हो गए हैं? pic.twitter.com/eyHHNczrdb
— RJD Araria (@ArariaRjd) October 12, 2021
मनोज तिवारी के इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर सवाल किया है कि उन्हें अगर सिर में चोट आयी है तो सफदरजंग अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में क्यों भरती कराया गया है.
Also Read: Varanasi News: सिर पर पट्टी बांधकर काशी में पहुंचे मनोज तिवारी, कहा- केजरीवाल को हिंदू धर्म से चिढ़
इस संबंध में आरजेडी ने तस्वीर शेयर करते हुए पूछा है कि जो डॉक्टर बगल में खड़े हैं वो डॉ अनूप कुमार हैं जो यूरोलॉजी विभाग यानि मूत्र विज्ञान विभाग के प्रमुख हैं. अगर उनके सिर पर चोट आयी है तो फिर उनका इलाज ये कैसे कर रहे हैं.
दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा समारोह पर रोक के खिलाफ प्रदर्शन में मा. बीजेपी सांसद श्री @ManojTiwariMP जी का जख्मी होना दिल्ली सरकार की
संवेदनहीनता को दर्शाती है। मनोज जी फिलहाल ठीक हैं लेकिन दिल्ली सरकार ज़रूर अनियंत्रित है। pic.twitter.com/4p5SAj1EYn— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) October 12, 2021
Also Read: मनोज तिवारी प्रदर्शन के दौरान घायल, अस्पताल में भरती, छठ पूजा पर प्रतिबंध का कर रहे थे विरोध
मनोज तिवारी ने अस्पताल से ही यह वीडियो जारी किया है जिसमें डॉ सामने खड़े नजर आ रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा है कि मैं सुरक्षित हूं, खतरे से बाहर हूं आपको किसी भी तरह की अफवाह में ना आयें. हमारी मांग छठ को लेकर है जो जारी रहेगी. इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने मनोज तिवारी की तस्वीर के साथ सवाल किया है कि वह इस विभाग में क्यों भरती हुए हैं.