हीटवेव की समीक्षा और जन स्वास्थ्य तैयारियों के लिए हाईलेवल मीटिंग करेंगे मनसुख मांडविया

बता दें पिछले कुछ दिनों के दौरान बिहार उत्तरप्रदेश और ओडिशा जैसे कई राज्यों में हीट स्ट्रोक की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत की खबरें सामने आयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 12:15 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश के कुछ हिस्सों में व्याप्त ‘लू’ की स्थिति से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ राजीव बहल और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के विशेषज्ञ सुबह साढ़े ग्यारह बजे होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से ‘लू’ के कारण कुछ लोगों की जान जाने की खबरें हैं.

100 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

मौसम एजेंसी ने यूपी, तमिलनाडु, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे अलग-अलग जगहों पर गंभीर से लेकर बेहद गंभीर हीटवेव की स्थिति आने की भविष्यवाणी की है. बता दें पिछले कुछ दिनों के दौरान बिहार उत्तरप्रदेश और ओडिशा जैसे कई राज्यों में हीट स्ट्रोक की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत की खबरें सामने आयी हैं. बढ़ते तापमान की वजह से उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में 57 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 400 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पतालों ने भर्ती कराये जा रहे मरीज

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में अचानक गर्मी की वजह से मौतों में बढ़ोतरी होने के बाद मरीजों को तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसी कई अन्य परेशानियों के साथ अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. अस्पतालों ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने कर्मचारियों को सतर्क भी कर दिया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version