Loading election data...

Punjab Bjp: कांग्रेस के कई नेताओं ने छोड़ा हाथ का साथ, भाजपा में शामिल हुए वेरका, अरोड़ा सहित कई नेता

भाजपा में शामिल हुए इन नेताओं में राजकुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा, केवल एस ढिल्लों और गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल हैं. बरनाला से कांग्रेस के पूर्व विधायक केवल ढिल्लों और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला तथा मोहिंदर कौर जोश ने भी भाजपा का दामन थाम लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 7:07 PM

पंजाब में कांग्रेस (Punjab Congress) को बड़ा झटका देते हुए कई वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल हुए इन नेताओं में राजकुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा, केवल एस ढिल्लों और गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल हैं. बरनाला से कांग्रेस के पूर्व विधायक केवल ढिल्लों और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला तथा मोहिंदर कौर जोश ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.


हाथ का साथ छोड़ थामा भाजपा का कमल

मोहाली से तीन बार विधायक रहे बलबीर सिद्धू पिछली कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जबकि रामपुरा फूल से तीन बार विधायक रहे गुरप्रीत कांगड़ राजस्व मंत्री थे. वेरका, माझा क्षेत्र के प्रमुख दलित नेता हैं और तीन बार विधायक भी रहे हैं. वह पिछली सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री थे. होशियारपुर के पूर्व विधायक सुंदर शाम अरोड़ा पिछली कांग्रेस सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री थे. बलबीर सिद्धू के भाई एवं मोहाली के महापौर अमरजीत सिंह सिद्धू भी भाजपा में शामिल हो गए.

Also Read: संगरूर उपचुनाव : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने मूसेवाला के पिता को निर्विरोध निर्वाचित करने का किया समर्थन
कांग्रेस को विचार करने की जरूरत

हाल में ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस को देखना चाहिए कि ऐसे अनुभवी नेता और कार्यकर्ता पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं. अगर वे देश के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा नहीं कर सकते हैं और पार्टी की कमियों को दूर नहीं कर सकते हैं, तो वे विपक्ष होने का दर्जा भी खो सकते हैं.

कई केंद्रीय मंत्री रहे उपस्थित

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सोमप्रकाश, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अश्विनी शर्मा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-दुष्यंत गौतम, तरुण चुग, सुनील जाखड़ और मनजिंदर सिंह सिरसा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई कांग्रेस और शिअद नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version