चार साल की बच्ची की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एआर रहमान समेत कई लोगों ने की तारीफ, …जानें क्या है मामला?
नयी दिल्ली : मिजोरम की चार साल की बच्ची एस्थर हनमते की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है. प्रधानमंत्री के साथ-साथ मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने भी तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ''प्यारी और सराहनीय! एस्थर हनमते के गायन प्रतिभा पर गर्व है.''
नयी दिल्ली : मिजोरम की चार साल की बच्ची एस्थर हनमते की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है. प्रधानमंत्री के साथ-साथ मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने भी तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ”प्यारी और सराहनीय! एस्थर हनमते के गायन प्रतिभा पर गर्व है.”
Adorable and admirable! Proud of Esther Hnamte for this rendition. https://t.co/wQjiK3NOY0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2020
जानकारी के मुताबिक, मिजोरम की चार साल की बच्ची एस्थर हनमते ने देश के जाने-माने संगीतकार एआर रहमान के साथ आधुनिक शैली में मां तुझे सलाम-वंदे मातरम् गाया है. चार वर्षीया एस्थर के गायन की सोशल मीडिया में काफी तारीफ की जा रही है.
एस्थर हनमते ने यू-ट्यूब चैनल पर अपने नाम से वीडियो को अपलोड किया है. बीते 25 अक्तूबर को यू-ट्यूब पर पोस्ट किये गये वीडियो को अब तक करीब साढ़े छह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा एस्थर हनमते के यू-ट्यूब के वीडियो लिंक को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साझा किया है. साथ ही लिखा है कि ”मंत्रमुग्ध! मिजोरम की लुंगलेई की चार वर्षीया बच्ची एस्थर हनमते ने मां तुझे सलाम और वंदे मातरम गया है.”
मिजोरम के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना करते हुए टिप्पणी की है. इधर, संगीतकार एआर रहमान ने भी एस्थर हनमते के यू-ट्यूब लिंक को ट्विटर पर साझा करते हुए तारीफ की है.
When you are showered with cuteness and love 😊🌹Esther (4 years) https://t.co/AgCjcLXfov via @YouTube
— A.R.Rahman (@arrahman) October 30, 2020