Loading election data...

असम में नाव पलटने से कई लोग लापता, पुल से टकराने के बाद हुए हादसा

असम के धुबरी जिले में गुरुवार को ब्रह्मपुत्र नदी में 29 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई जिसके बाद सात लोग लापता हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब नाव एक पुल के खंभे से जा टकराई और पलट गई.

By Agency | September 29, 2022 10:33 PM

असम के धुबरी जिले में बृहस्पतिवार को ब्रह्मपुत्र नदी में 29 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई जिसके बाद सात लोग लापता हो गये. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला उपायुक्त अंबमुथन एम पी ने बताया कि कुछ स्कूली बच्चों समेत अब तक 22 लोगों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाया है तथा बचाव अभियान अब भी जारी है जिसमें सीमा सुरक्षा बल भी हाथ बंटा रह है.

दुर्घटनास्थल से लौटने के बाद उपायुक्त ने बताया कि शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर भाषानीर में यह नाव एक पुल के खंभे से जा टकराई और पलट गई. उन्होंने बताया कि नाव का पता लगा लिया है और समीपवर्ती एक निर्माणधीन पुल के पास से क्रेन की मदद से नाव बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग अपनी नौकाओं के साथ बचाव कार्य में जुट गये तथा एसडीआरएफ के गोताखोरों को भी लापता लोगों का पता लगाने के कार्य में लगाया गया है.

अंबमुथन ने बताया कि बचाये गये लोगों को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बात की अबतक जानकारी नहीं मिल पायी है कि कितने विद्यार्थी नाव पर सवार थे लेकिन उनमें से किसी के लापता होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने पहले कहा था कि नाव पर कई स्कूली बच्चे भी सवार थे . उपायुक्त ने बताया कि जो लोग लापता हैं उनमें सर्कल अधिकारी संजू दास थे जो अमीनूर चार क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के बाद भूमि दस्तावेज अधिकारी और क्षेत्र वृत अधिकारी (फील्ड सर्किल ऑफिसर) के साथ धुबरी लौट रहे थे.

उनके अनुसार भूमि दस्तावेज अधिकारी और क्षेत्र वृत अधिकारी (फील्ड सर्किल ऑफिसर) को बचा लिया गया लेकन वे इस दुर्घटना के बाद सदमे में हैं. स्थानीय लोगों ने पहले दावा किया था कि करीब 100 यात्री नाव से आ रहे थे और उस पर 10 मोटरसाइकिल भी लदी थीं. उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने अब तक पता नहीं है कि नाव पर मोटरसाइकिल थीं लेकिन यदि कोई सुरक्षा चूक हुई है जो जांच करायी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह घटना तब घटी जब नाव 50 मीटर से भी कम चौड़े क्षेत्र से गुजर रही थी.”

इस बीच पुल निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के अभियंता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अभियंता स्थानीय लोगों को दुर्घटनास्थल तक जाने के लिए पुल का इस्तेमाल करने और लोगों को बचाने में क्रेन का उपयोग करने से कथित रूप से रोक रहा था. धुबरी लोकसभा सदस्य बदरूद्दीन अजमल ने इस नाव हादसे दुख प्रकट करते हुए उसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने राज्य सरकार से लापता लोगों के रिश्तेदारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की अपील की. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि प्रदेश पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल दुर्घटनास्थल पर जाएगा.

Next Article

Exit mobile version