रामविलास पासवान के निधन पर प्रधानमंत्री, CM नीतीश समेत कई राजनेताओं ने जताया शोक, नरेंद्र मोदी बोले- ”मैं शब्दों से परे दुखी हूं”
नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन गुरुवार को हो गया. दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. रामविलास पासवान के निधन की सूचना उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी.
नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन गुरुवार को हो गया. दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. रामविलास पासवान के निधन की सूचना उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी. चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि ”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन, मुझे पता है, आप जहां भी हैं, हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa…”
रामविलास पासवान के निधन की सूचना मिलते ही केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों के नेताओं ने शोक जताते हुए सांत्वना दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेडीयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव समेत कई राजनेताओं ने शोक जताते हुए सांत्वना व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ”मैं शब्दों से परे दुखी हूं. पूरे देश में एक शून्य हो गया है, जो शायद कभी नहीं भरेगा. रामविलास पासवान जी का निधन व्यक्तिगत क्षति है. मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और ऐसे व्यक्ति को खो दिया है, जो हर गरीब व्यक्ति को यह सुनिश्चित करने के लिए बेहद भावुक था कि वह गरिमा का जीवन जीये.” साथ ही उन्होंने कहा है कि ”साथ में काम करना, पासवान जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना, एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. मंत्रिमंडल की बैठकों के दौरान उनके हस्तक्षेप व्यावहारिक थे. राजनीतिक ज्ञान, राज्य-कौशल से लेकर शासन के मुद्दों तक, वह प्रतिभाशाली थे. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.”
I am saddened beyond words. There is a void in our nation that will perhaps never be filled. Shri Ram Vilas Paswan Ji’s demise is a personal loss. I have lost a friend, valued colleague and someone who was extremely passionate to ensure every poor person leads a life of dignity. pic.twitter.com/2UUuPBjBrj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
Working together, shoulder to shoulder with Paswan Ji has been an incredible experience. His interventions during Cabinet Meetings were insightful. From political wisdom, statesmanship to governance issues, he was brilliant. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
जेडीयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ”रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के बड़े हस्ताक्षर थे. वे प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक, मजबूत संगठनकर्ता और बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे.” आत्मीय संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि ”उनसे हमारा बेहद पुराना रिश्ता था. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”रामविलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूं. विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयां आंखों में तैर रही हैं. रामविलास भाई, आप जल्दी चले गये. इससे ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं. ॐ शांति ॐ”
रामबिलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूँ। विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयाँ आँखों में तैर रही है।
रामबिलास भाई, आप जल्दी चले गए। इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूँ।
ॐ शांति ॐ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 8, 2020
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ”रामविलास पासवान जी के निधन से हम सब दुःखी हैं. बिहार उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता है. मेरा उनसे 30 साल का संबंध था. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.”
राम विलास पासवानजी के निधन से हम सब दुःखी हैं।बिहार उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता है।मेरा उनसे ३० साल का सम्बन्ध था ।मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।@iChiragPaswan @ZeeNews @ABPNews @News18Bihar
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 8, 2020
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा है कि ”ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करें और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें. यह बिहार की पूरी राजनीति के लिए नुकसान है. लोग दुखी हैं. पूरा राजद दुखी है कि इतना बड़ा नेता हमें छोड़ कर चला गया. हमारा पूरा परिवार उदास है.”
May God provide peace to him & strength to his family. This is a loss for the entire politics in Bihar, people are sad. The entire RJD is sad that such a tall leader has left us. Our entire family is gloomy: Ex-Bihar CM and RJD leader Rabri Devi on Union Minister #RamVilasPaswan pic.twitter.com/guGBszcTF2
— ANI (@ANI) October 8, 2020
आदरणीय रामविलास पासवान जी के निधन से बहुत दुःखी हूँ। दशकों से उनके साथ पारिवारिक सम्बंध रहा।
आज हमारे घर में चूल्हा नहीं जलेगा।
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) October 8, 2020
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ”आज चिराग पासवान को रामविलास पासवान जी की जरूरत थी, जब उनका निधन हो गया. उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम उनके साथ खड़े हैं. मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पासवान जी के साथ की थी. राजद और लोजपा ने 2010 में गठबंधन के रूप में कई चुनाव प्रचार किये थे.”
Today, Chirag Paswan needed #RamVilasPaswan ji the most when he passed away. Our deep condolences to his family, we are standing with them. I started my political career with Paswan ji, did many election campaigns as RJD & LJP were in alliance in 2010: Tejashwi Yadav, RJD pic.twitter.com/YmuuCPwwTR
— ANI (@ANI) October 8, 2020
देखें किसने क्या कहा…?
रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार दुखद है। ग़रीब-दलित वर्ग ने आज अपनी एक बुलंद राजनैतिक आवाज़ खो दी।
उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 8, 2020
सदैव गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण व अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले हम सबके प्रिय राम विलास पासवान जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा राष्ट्रहित और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा। उनके स्वर्गवास से भारतीय राजनीति में एक शून्य उत्पन्न हो गया है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2020
रामविलासजी के निधन से बिहार राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में भी बड़ी रिक्तता पैदा हो गयी है। उनके साथ मेरी बहुत लम्बी और अच्छी मित्रता थी। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार एवं समर्थकों को संबल प्रदान करें। ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2020
श्री रामविलास पासवान जी के निधन से अत्यधिक दुःख हुआ। वह दलित और पिछड़े तबकों के लिए जिंदगी भर संघर्ष करते रहे। मंत्रिमंडल में भी वह सक्रिय रहते थे। वह एक जिंदादिल नेता थे। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों के साथ हैं। ॐ शांति।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 8, 2020
केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता श्री रामविलास पासवान जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। बिहार की राजनीति में रामविलास जी का योगदान अविस्मरणीय है। ईश्वर से रामविलास जी के दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) October 8, 2020
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। गरीब, वंचित तथा शोषितों के उत्थान में पासवान जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 8, 2020
केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुःखित है। उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है।वे आम जनता के सच्चे हितैषी थे। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे और परिजनों को इस महाविपदा को सहन करने की शक्ति दे।ॐ शांति!
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) October 8, 2020
राम विलास पासवान जी के निधन पर मेरी असीम संवेदना और श्रद्धांजलि। वे देश के समाजवादी आंदोलन के एक प्रखर नेता थे और उन्होंने अपना सारा जीवन दलितों और उपेक्षितों के कल्याण में लगाया।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 8, 2020
केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री रामविलास पासवान जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ। रामविलास जी जीवन भर समाज के गरीब, शोषित एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम करते रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
ॐ शांति pic.twitter.com/jfEguC1EnF— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) October 8, 2020
रामविलास पासवान जी वर्षों से मेरी माँ के पड़ोसी रहे और उनके परिवार के साथ हमारा एक निजी रिश्ता था। उनके निधन की सूचना से बेहद दुःख हुआ है।
चिराग जी और परिवार के समस्त सदस्यों को मेरी गहरी संवेदना। इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 8, 2020
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, श्री रामविलास पासवान जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 8, 2020
रामविलास पासवान जी के निधन का दुःखद समाचार मिला, वह एक कुशल राजनीतिज्ञ और गरीबों, शोषितों, वंचितों के सच्चे हितैषी थे।
उनके यूं असमय चले जाने से भारतीय राजनीति में एक ऐसा स्थान रिक्त हुआ है, जिसे पूर्ण करना असंभव है। ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। ॐ शांतिः pic.twitter.com/QCGoaZPrgs
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 8, 2020
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, श्री रामविलास पासवान जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 8, 2020
श्री रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार सुनकर अत्यंत स्तब्ध हूं! मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। उन्होंने अपना जीवन बिहार के नागरिकों की भलाई के लिए समर्पित किया। मध्यप्रदेश के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 8, 2020
माननीय रामविलास जी के निधन से पूरा देश मर्माहत है। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति के समान है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनकी आत्मा को शांति व उनके शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/ZP6S6bwmOa
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) October 8, 2020
केन्द्रीय मंत्री माननीय राम विलास पासवान जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ।
कई दशकों तक उन्होंने जनता के दिल पर राज किया।
बिहार की राजनीति और विकास में उनकी प्रमुख भूमिका रही।
क़रीब ९ बार उन्होंने संसद में प्रतिनिधित्व किया।@iChiragPaswan pic.twitter.com/WQDH4seBJF— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 8, 2020
केन्द्रीय मंत्री व बिहार के प्रमुख नेताओं में से एक श्री रामविलास पासवान के निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार व पार्टी के लोगों के प्रति गहरी संवेदना।
— Mayawati (@Mayawati) October 8, 2020
आपकी बहुत सी यादें दिल में हैं और वो हमेशा जिन्दा रहेंगी ।
सच्ची निष्ठा अर्पित । pic.twitter.com/QNhHHvCJ90
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) October 8, 2020
केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान जी का निधन बहुत दुखदाई है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति: pic.twitter.com/XiuAMGnLas— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 8, 2020
लोजपा संस्थापक #RamVilasPaswan जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से अत्यंत मर्माहत हूँ। उन्होंने 5 दशकों तक देश सेवा करते हुए विकास को नया आयाम दिया जो अविस्मरणीय है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति व परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें! ऊँ शांति @iChiragPaswan pic.twitter.com/xu6vRimoIn
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) October 8, 2020
रामविलास पासवान जी के निधन से बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश ने आज दलित अस्मिता और सबलीकरण के आंदोलन का एक महत्वपूर्ण चेहरा खो दिया जिसकी भरपाई की संभावना नज़र नहीं आती है।ईश्वर उनके परिजन और तमाम हितैषी जन को इस शोक को सहने की शक्ति दे। #RIPRamVilasPaswanji
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) October 8, 2020
संघर्ष के साथी व प्रिय मित्र रामविलास भाई के निधन की खबर से आहत हूँ। आज देश ने एक समर्थ राजनेता खोया है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। प्रार्थना करता हूँ कि चिराग को वह शक्ति मिले कि अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए देश सेवा करें।@irvpaswan pic.twitter.com/HovYUihKv0
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) October 8, 2020
Deepest condolences on the passing of my friend Ram Vilas Paswan. We had been associated for many decades, in times when he stood with India’s secular and democratic order. My solidarity with the family and @iChiragPaswan in their moment of grief.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) October 8, 2020
Deeply saddened by the demise of #RamVilasPaswan. His victory in 1977 LS elections by record margin was a fitting rebuff to the Emergency. During his long political journey he often changed course, but remained a key face of the social justice camp through all twists and turns. pic.twitter.com/Z1J5O8kPYg
— Dipankar (@Dipankar_cpiml) October 8, 2020
आज यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है की श्री रामविलास पासवान जी अब हमारे बीच नहीं रहें । उनसे मेरा गहरा लगाव था और वो मेरे अभिभावक तुल्य थे I उनके निधन से देश ने एक ईमानदार तथा उत्कृष्ट राजनेता को खो दिया है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/NrpjFIygyD
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) October 8, 2020
भाई @iChiragPaswan जी, आदरणीय चाचा श्री रामविलास पासवान जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूँ। उनके साथ बिताए पल याद आ रहे हैं।
इस दुःख की घड़ी में पूरा राजद परिवार आपके साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति ॐ
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 8, 2020
केन्द्रीय मंत्री और बिहार में छात्र आन्दोलन से निकले लोकप्रिय नेता श्री राम विलास पासवान जी के निधन की सूचना अत्यंत दुखद है। इनका पूरा राजनीतिक जीवन अपने आप में एक युग के समान है। समर्थक और विरोधी, दोनों ही उनका बराबर सम्मान करते थे। नमन। 🙏
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) October 8, 2020
केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी के निधन की खबर सुनकर बेहद आहत हूँ। निशब्द हूं। उनका निधन बिहार व देश के लिए बड़ी क्षति है। जिसकी भरपाई संभव नहीं है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों एवं उनके चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/GCOfihSP0j
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) October 8, 2020
बिहार के बेमिसाल लाल हमारे अभिभावक श्रद्धेय रामविलास पासवान जी का निधन मेरी निजी क्षति है, हमारा उनसे नितांत पारिवारिक नाता था। सच में बिहार के इस नुकसान की भरपाई असंभव है।
मेरी गहरी संवेदना चिराग जी, उनके परिजनों, उनके समर्थकों के साथ है।रामविलास को अंतिम प्रणाम! @iChiragPaswan
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 8, 2020
केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री रामविलास पासवान जी के निधन से मन बहुत दुःखी है। वे दलितों-पिछड़ों के बहुत बड़े नेता थे। हम उनसे परिवारिक तौर पर जुड़े थे । उनकेनिधन से देश और खासकर बिहार को बहुत बड़ी क्षति हुई है।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल की कामना करता हूं। pic.twitter.com/pYHBq1oQfz
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) October 8, 2020
बिहार और पूरे देश के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति https://t.co/FdRlV7EG1Y— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) October 8, 2020
मैं रामविलास पासवान जी के निधन पर शोक तथा श्रद्धांजलि प्रकट करता हूँ। वे एक ऐसे लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने केंद्रीय मंत्री के रूप में लगातार उल्लेखनीय कार्य किये। देश के सार्वजनिक जीवन को उनके निधन से भारी क्षति पहुची है…#RIPRamvilasPaswan pic.twitter.com/RfvUBUBgV5
— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) October 8, 2020