अमेजन, न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, यूके सरकार समेत दुनिया भर की कई वेबसाइट डाउन
Website down, Cloud Computing, Fastly : नयी दिल्ली : दुनिया की कई वेबसाइटों के क्रैश होने की खबर है. बताया जाता है कि इन वेबसाइटों में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, अमेजन, रेडिट, बीबीसी, फाइनेंशियल टाइम्स, यूके सरकार की वेबसाइटें समेत कई अन्य वेबसाइटें भी शामिल हैं.
नयी दिल्ली : दुनिया की कई वेबसाइटों के क्रैश होने की खबर है. बताया जाता है कि इन वेबसाइटों में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, अमेजन, रेडिट, बीबीसी, फाइनेंशियल टाइम्स, यूके सरकार की वेबसाइटें समेत कई अन्य वेबसाइटें भी शामिल हैं.
New York Times, CNN, among other international news websites are down, preliminary reports suggest a technical glitch in a private CDN (Content Delivery Network) causing outage, more details awaited.
— ANI (@ANI) June 8, 2021
Internet down: Widespread outage as many of world's biggest websites crash, including Amazon, UK government and Reddit pic.twitter.com/YOdUn6iqoF
— The Independent (@Independent) June 8, 2021
द इंडिपेंडेंट ने ट्वीट कर बताया है कि दुनिया की कई बड़ी वेबसाइटों के बुनियादी ढांचे में समस्या आने के बाद इंटरनेट का बड़ा हिस्सा टूट गया. रेडिट से लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स और यूके सरकार की वेबसाइट तक सब कुछ लोड होना बंद हो गया. इसमें उपयोगकर्ताओं को कई प्रकार के त्रुटि के संदेश दिखाई दे रहे थे. द इंडिपेंडेंट की वेबसाइट भी चपेट में आ गयी है.
बताया जा रहा है कि क्लाउड वेबसाइट में समस्या को कारण बताया जा रहा है. दुनिया के कई वेबसाइट खुल भी नहीं पा रहे हैं. वर्तमान में इंटरनेट से जुड़ी समस्या का फास्टली नाम की एक क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी में समस्या आने से प्रतीत हो रही है, जो कई वेबसाइटों को महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करती है.
संभावना है कि इसमें गड़बड़ी आने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. हालांकि, अभी तक समस्या का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. ऐसी समस्याओं के मामले में देखा गया है कि सर्विस प्रोवाइड करनेवाली कंपनी में गड़बड़ी आने पर इस तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
फाइनेंशियल टाइम्स के प्रोडक्ट मैनेजर मैट टीके टेलर ने ट्वीट कर कहा है कि सीडीएन प्रोवाइड करनेवाली ‘फास्टली’ में तेजी से बड़े पैमाने पर आउटेज हो रहा है, इसके परिणामस्वरूप ट्वीच, पिनटेरेस्ट, रेडिट, द गार्डियन और फिनांशियल टाइम्स ‘एरर 503’ दिखा रहा है.
Fastly, the CDN provider, is having a massive outage, resulting in Twitch, Pinterest, Reddit, The Guardian, and the FT returning 503 errors.https://t.co/parKGKwrSU
— Matt 'TK' Taylor (@MattieTK) June 8, 2021