महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण हुआ हिंसक, एनसीपी विधायक के घर में लगाई गई आग, बाल-बाल बचे प्रकाश सोलंके
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर हंगामा थम नहीं रहा है. ताजा घटनाक्रम में एनसीपी विधायक के घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी जिसमें प्रकाश सोलंके बाल-बाल बच गये.
महाराष्ट्र के बीड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के आवास पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. मामले पर विधायक प्रकाश सोलंके की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि जब हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर था. सौभाग्य से, मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी घायल नहीं हुआ. हम सभी सुरक्षित हैं लेकिन एक आग के कारण संपत्ति का भारी नुकसान हुआ.
Maharashtra NCP MLA Prakash Solanke, whose residence in Beed has been attacked by Maratha reservation protestors says, "I was inside my home when it was attacked. Fortunately, none of my family members or staff were injured. We are all safe but there is a huge loss of property… https://t.co/WBjTmWvP5r
— ANI (@ANI) October 30, 2023
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के बीड आवास पर हमले पर सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल (मराठा आरक्षण कार्यकर्ता) को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध प्रदर्शन किस तरफ जा रहा है. इसके गलत दिशा में जाने से रोकना चाहिए.
Mumbai | On the attack on NCP MLA Prakash Solanke's Beed residence by pro-Maratha reservation protestors, CM Eknath Shinde says, "Manoj Jarange Patil (Maratha reservation activist) should take note of the fact what turn this protest is taking. It is going in the wrong direction." pic.twitter.com/SlC9bDiXxv
— ANI (@ANI) October 30, 2023
Also Read: मराठा आरक्षण: मनोज जरांगे अपने अनशन को करेंगे खत्म? जानें सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या कहा
गृह मंत्रालय क्या कर रहा है ?
NCP विधायक प्रकाश सोलंके के बीड आवास पर हुए हमले पर NCP(शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में जो ट्रिपल ईंजन की सरकार है, ये उनकी विफलता है. आज एक विधायक का घर जलाया जाता है, गृह मंत्रालय क्या कर रहा है और गृह मंत्री क्या कर रहे हैं? ये उनकी जिम्मेदारी है.
#WATCH दिल्ली: NCP विधायक प्रकाश सोलंके के बीड आवास पर हुए हमले पर NCP(शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "महाराष्ट्र में जो ट्रिपल ईंजन की सरकार है, ये उनकी विफलता है। आज एक विधायक का घर जलाया जाता है, गृह मंत्रालय क्या कर रहा है और गृह मंत्री क्या कर रहे हैं? ये उनकी… pic.twitter.com/XKwP0myNsG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2023
स्वास्थ्य जांच करवाने से मनोज जरांगे ने किया इनकार
इस बीच मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र के जालना जिले में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने स्वास्थ्य जांच करवाने से इनकार कर दिया है. जालना के कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. प्रताप घोडके ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक भोजन न करने से उनके आवश्यक अंगों और स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ गई है. आपको बता दें कि मराठा समुदाय के सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार की ओर से क्या कहा गया
उल्लेखनीय है कि मराठा आंदोलन के प्रदर्शन ने तब जोर पकड़ लिया जब सामाजिक कार्यकर्ता जरांगे प्रदर्शन के दूसरे चरण के तहत जालना में अंतरवाली सराटी गांव में 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. उनकी अपील पर कई ग्रामीणों ने गांव में राजनीतिक दलों के नेताओं को इंट्री नहीं दी जा रही है. जरांगे ने ऐलान किया है कि यदि राज्य सरकार मराठा समुदाय की लंबित मांग पर कार्रवाई करने में नाकाम रही तो समूचे महाराष्ट्र में आमरण अनशन के साथ प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है और इससे जुड़े कुछ कानूनी मुद्दे हैं.