Margaret Alva: आज उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकरन भरेंगी मार्गरेट अल्वा, कहा- किसी चुनौती से डर नहीं
Margaret Alva: विपक्षी दल की उम्मिदवार मार्गरेट अल्वा आज नामांकन पत्र भरेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मुश्किल चुनाव होगा, लेकिन मुझे किसी चुनौती से डर नहीं है.
विपक्षी दलों की साझा उम्मदिवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) आज यानी मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया कि भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वह अपना नामांकन मंगलवार को भरेंगी. उन्होंने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मुश्किल चुनाव होगा, लेकिन मुझे किसी चुनौती से डर नहीं है. मैं सभी विपक्षी दलों के नेताओं को मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देती हूं.
I will file my nomination for the post of Vice President of India, tomorrow. It’s a tough election without a doubt, but I’m not afraid to take on the challenge! I sincerely thank the leaders of all the opposition parties who have supported my candidature. pic.twitter.com/D01ahARLeP
— Margaret Alva (@alva_margaret) July 18, 2022
विपक्षी दलों की हुई बड़ी बैठक
इससे पहले अल्वा के संबंध में अपनी रणनीति तय करने के लिये सोमवार को कई विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई इस बैठक में मार्गरेट अल्वा भी शामिल हुईं. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अल्वा ने कहा, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में मेरा समर्थन कर रहे सभी नेताओं से मिलने के लिए मुझे आमंत्रित किया गया था. इसलिए हम सभी मिले, मैं सभी को मुझमें विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देती हूं.
राजनीति में जीत-हार कोई मुद्दा नहीं- अल्वा
अल्वा ने आगे कहा, मुझे पता है कि यह मुश्किल लड़ाई है, लेकिन राजनीति में जीत-हार कोई मुद्दा नहीं है, मुद्दा लड़ाई है. बैठक के बाद पवार ने ट्वीट किया, उपराष्ट्रपति के चुनाव पर चर्चा के लिये मेरे नयी दिल्ली आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. अल्वा मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी और इसके मौके पर कई विपक्षी नेता मौजूद रहेंगे.
6 अगस्त को होगा मतदान
विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए छह अगस्त को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.
Also Read: Explainer: कौन हैं विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट आल्वा, जगदीश धनखड़ से है सीधा मुकाबला
कई दलों के नेता बैठक में रहे मौजूद
पवार के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश, माकपा महासचिव सीतराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, द्रमुक नेता कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव और कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद रहे.
(इनपुट- भाषा)