Kerala news : नेकलेस चोरी के बाद अब गांजे को लेकर बदनाम हुआ चूहा, जानें क्या है मामला

Kerala news : केरल की यह पहली घटना नहीं है जब चूहे का नाम आया है. इसी महीने की शुरुआत में ज्वेलरी की दुकान में चोरी का आरोप भी चूहे पर लगा. अब गांजे को लेकर चूहा बदनाम हो रहा है. जानें क्या है पूरा मामला

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 3:47 PM

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. इसमें चूहों के गांजा चट कर जाने की बात अभियोजन पक्ष कह रहा है. मामला दिसंबर 2016 का है, जिसमें गांजा रखने के आरोप में एक आरोपित पर ट्रायल चल रहा है. आरोपित साबू को तिरुवनंतपुरम में छावनी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. साबू के पास कथित तौर पर 125 ग्राम गांजा पाया गया था. इसमें से 100 ग्राम को वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा गया और 25 ग्राम को मामले में सबूत के तौर पर रखा गया. इतना गांजा तिरुवनंतपुरम मजिस्ट्रेट कोर्ट में स्थित एक अदालत कक्ष में रखा गया था.

कोर्ट में आरोपित की पेशी के दौरान सब हैरान रह गये जब ट्रायल शुरू होने पर सुबूतों की जांच की गयी तो पाया कि आधे साक्ष्य गायब हो गये थे. यह पूछे जाने पर कि ऐसा कैसे हुआ, अभियोजन पक्ष ने कहा कि हो सकता है कि चूहों ने उसे चट कर लिया हो. यह तब है जब सबूत अदालत के लिए मायने रखता है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या साबू को बचाने के लिए चूहों ने ऐसा किया.

ज्वेलरी की दुकान में चोरी का आरोप भी चूहे पर लगा

केरल की यह पहली घटना नहीं है जब चूहे का नाम आया है. इसी महीने की शुरुआत में ज्वेलरी की दुकान में चोरी का आरोप भी चूहे पर लगा. दरअसल एक आभूषण की दुकान में CCTV फुटेज में एक चूहा कथित तौर पर दुकान से एक हीरे का हार चोरी करता दिख रहा है. केरल के कासरगोड में आभूषण की दुकान में चोरी की रिकॉर्डिंग Twitter पर Video आने के बाद से वायरल हो गयी थी.

Also Read: चूहों के मल-मूत्र से भरी दुकान, जैसे ही पुलिस ने शटर खोला भाग के निकले 50 लोग, जानें पूरा मामला

30 सेकंड की क्लिप में ज्वेलरी शॉप में एक शेल्फ पर हीरे के हार रखा दिख रहा है. कुछ ही देर में शेल्फ के पास वाले कोने से एक चूहा निकल आता है. इसके बाद यह उस पर चढ़ जाता है और हार लेकर भाग जाने से पहले कुछ सेकंड रुकता है. इस क्लिप को 85,000 बार देखा जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version