गूगल मीट पर शादी, जोमैटो के जरिये पार्टी, संदीपन- अदिति 22 जनवरी को अनोखे अंदाज में एक दूजे के हो जायेंगे
संदीपन और अदिति एक ऐसे ही जोड़े का नाम है जो वर्षों से प्रेम संबंध में थे और अब शादी करना चाह रहे थे. लेकिन इसी बीच तीसरी लहर ने अपना फन फैलाया दिया.
कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने उन लोगों के लिए काफी परेशानी खड़ी की है जो लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कोविड 19 की दूसरी लहर के बाद वे शादी कर लेंगे. सरकार की गाइडलाइन ने एक ओर जहां शादी करने वालों के लिए परेशानी खड़ी की है, वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो आपदा में भी खुशियां मनाने और उसे बांटने का तरीका जानते हैं.
संदीपन और अदिति एक ऐसे ही जोड़े का नाम है जो वर्षों से प्रेम संबंध में थे और अब शादी करना चाह रहे थे. लेकिन इसी बीच तीसरी लहर ने अपना फन फैलाया दिया. संदीपन सरकार पेशे से बिजनेसमैन हैं और अदिति दास एक प्राइवेट फर्म में काम करती हैं.
इन लोगों ने यह फैसला किया कि वे कोविड गाइडलाइन के साथ ही शादी करेंगे और इसके लिए इन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. इन्होंने अपनी शादी में 450 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया है लेकिन तीसरी लहर और सरकारी दिशानिर्देशों के कारण दोनों ने सिर्फ 50-50 मेहमानों को फिजिकली शादी में आने का न्यौता दिया.
न्यूज सेंस में छपी खबर के अनुसार अन्य मेहमानों को इन्होंने शादी में गूगल मीट के जरिये ऑनलाइन शामिल होने का न्यौता दिया है. चूंकि शादी में पार्टी सबसे खास होता है, इसलिए इस कपल ने जोमैटो के साथ मिलकर सभी मेहमानों तक खाना पहुंचाने का प्लान बनाया और एक शानदार शादी करके एक आदर्श स्थापित कर रहे हैं.
Also Read: पंजाब चुनाव : कांग्रेस को झटका, दो बार के विधायक लव कुमार गोल्डी अमरिंदर सिंह की पार्टी में शामिल हुएसंदीपन के पारिवारिक मित्र का कहना है कि मैं चाहता हूं कि दोनों दंपति का वैवाहिक जीवन बहुत खुशहाल हो, दोनों युवा और बुद्धिमान हैं. वे एक अच्छा और आंख खोलने वाली परंपरा स्थापित कर रहे हैं, अब कई जोड़े इसका पालन करने जा रहे हैं.संदीपन और अदिति की शादी 24 जनवरी 2022 को हो रही और इसके लिए उन्हें उनके मित्र और रिश्तेदार ऑनलाइन शुभकामनाएं देंगे.