राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शामिल किये गये गलवान घाटी के शहीद
Galwan Valley, Martyred jawan, National War Memorial : नयी दिल्ली : पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ पिछले साल 15 जून को हुए संघर्ष में जान गंवानेवाले सैनिकों के नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शामिल किये गये हैं. नेशनल वार मेमोरियल में गलवान घाटी के सभी 20 शहीदों के नाम उकेरे गये हैं.
नयी दिल्ली : पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ पिछले साल 15 जून को हुए संघर्ष में जान गंवानेवाले सैनिकों के नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शामिल किये गये हैं. नेशनल वार मेमोरियल में गलवान घाटी के सभी 20 शहीदों के नाम उकेरे गये हैं.
Names of soldiers who lost their lives in the Galwan valley clash on June 15 last year have been recently engraved on the National War Memorial in New Delhi. 20 soldiers including Colonel Santosh Babu had lost their lives in clash with Chinese troops in the Eastern Ladakh sector. pic.twitter.com/wB1qMCoRAL
— ANI (@ANI) January 31, 2021
मालूम हो कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू सहित 20 सैनिकों ने जान गंवा दी थी. इस झड़प में चीन की सरकार ने भी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी, लेकिन संख्या बताने से इनकार कर दिया था.
इससे पहले गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए देश के जांबाज 20 सैनिकों को सरकार ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था. कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र, नायब सूबेदार नूडूराम सोरेन, हवलदार के पिलानी, हवलदार तेजेंद्र सिंह, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को वीर चक्र और 14 अन्य सैनिकों को सेना मेडल से नवाजा गया है.
मालूम हो कि गलवान घाटी में हिंसक झड़प में दोनों देशों को काफी क्षति उठानी पड़ी थी. इसके बावजूद अभी तक भारत और चीन के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है. एलएसी पर दोनों देशों के बीच अब भी तनाव की स्थिति है.
गलवान घाटी के शहीद
-
कर्नल बी संतोष बाबू
-
सूबेदार एन सोरेन
-
सुबेदार मनदीप सिंह
-
हवलदार के पलानी
-
हवलदार सुनील कुमार
-
हवलदार बिपुल रॉय
-
सूबेदार सतनाम सिंह
-
नायक दीपक कुमार
-
सिपाही कुंदन कुमार ओझा
-
सिपाही राजेश कुमार
-
सिपाही गणेश राम
-
चंद्रकांत प्रधान
-
सिपाही अंकुश
-
सिपाही गुरबिंदर
-
सिपाही गुरतेज सिंह
-
सिपाही चंदन कुमार
-
सिपाही अमन कुमार
-
सिपाही अंकुश
-
सिपाही जयकिशोर सिंह
-
सिपाही गणेश हंसदा