24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति सुजुकी के संयुक्त उद्यम ने गुरुग्राम प्रशासन को दिये दो लाख फेस मास्क

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसके एक संयुक्त उद्यम ने गुरुग्राम प्रशासन को अपने संयंत्र में तैयार किये गये दो लाख फेस मास्क दिये हैं. हरियाणा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने पिछले महीने के अंत में कंपनी से पूछा था कि उत्पादन के उसके बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल क्या कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी अभियान में मदद करने के लिये बड़ी संख्या में मास्क बनाने के लिए किया जा सकता है.

नयी दिल्ली : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसके एक संयुक्त उद्यम ने गुरुग्राम प्रशासन को अपने संयंत्र में तैयार किये गये दो लाख फेस मास्क दिये हैं. हरियाणा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने पिछले महीने के अंत में कंपनी से पूछा था कि उत्पादन के उसके बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल क्या कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी अभियान में मदद करने के लिये बड़ी संख्या में मास्क बनाने के लिए किया जा सकता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कृष्णा समूह के साथ कार की सीट बनाने वाले संयुक्त उद्यम कृष्णा मारुति के संयंत्र में इन मास्कों को तैयार किया गया है. इन्हें मारुति सुजुकी और कृष्णा समूह के इंजीनियरों ने डिजाइन किया है. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने कहा, ‘‘हमने अपनी टीम ने कहा था कि कई चिकित्सक और नर्स हमारे उत्पादों पर निर्भर होंगे, इसलिए गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये.

बता दें, हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 245 हो गयी है. जिसमें 3 लोगों की मौत भी शामिल है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस बिलकुल रूकने का नाम नहीं ले रहा. देश में कुल मामलों की संख्या 19,884 हो गयी है और 640 मौत दर्ज की गयी है.राज्यों के मामले में महाराष्ट्र 4669 मामलों के साथ पहले स्थान पर वहीं दिल्ली 2081 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है और गुजरात 2066 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें