19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाला निकला बलात्कार का आरोपी, अलका लांबा बोलीं- डूब मरो

दिल्ली भाजपा के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट रीट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया है कि सत्येंद्र जैन की मसाज़ करने वाला रेपिस्ट निकला. कांग्रेस ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यहां जानें पूरा मामला

पिछले दिनों जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक शख्स से मालिश करवाते हुए नजर आ रहे हैं. तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स कैदी रिंकू है. वह एक बलात्कार के मामले में जेल में बंद है. उक्त शख्स पर POCSO अधिनियम की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 का आरोप लगाया गया है. वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है.

डूब मरो केजरीवाल: अलका लांबा

इस खबर के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी है. पार्टी नेता अलका लांबा ने एएनआई के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि डूब मरो केजरीवाल- बच्चियों के बलात्कारियों से जेल में बंद अपने नेताओं की मालिश करवाओगे, फिर बड़ी बेशर्मी से उनके बचाव में तुम उतर आओगे. इस ट्वीट को अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को टैग किया है.

Also Read: सत्येंद्र जैन मालिश VIDEO का सच आया सामने, तिहाड़ के पूर्व PRO ने किया बड़ा खुलासा, ED को कोर्ट का नोटिस
भाजपा भी हमलावर

दिल्ली भाजपा के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट रीट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया है कि सत्येंद्र जैन की मसाज़ करने वाला रेपिस्ट निकला. तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. मनीष सिसोदिया चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था की सत्येंद्र जैन physiotherapy करा रहा है. POCSO Act & 376, 506 & 509 of IPC की धारा में जेल में बन्द है रिंकु क़ैदी. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री इसको बर्खास्त करेंगे ?


मामले की सुनवाई मंगलवार को

इस बीच आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन की उस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी, जिसमें उनकी जेल की कोठरी का सीसीटीवी फुटेज मीडिया में कथित रूप से लीक करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. इस मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें