महाराष्ट्र के भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 6 घायल
Massive Explosion in Bhandara Ordnance Factory: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
Massive Explosion in Bhandara Ordnance Factory: महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित एक हथियार फैक्ट्री में हुए धमाके से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में फैक्ट्री के एक परिसर की छत गिर गई, जिसके मलबे में 13-14 लोग दब गए. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि 10 लोग अब भी फंसे हुए हैं. एक व्यक्ति का शव बरामद हो चुका है, और कई अन्य के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मेडिकल और रेस्क्यू टीमें भेजी गईं. दमकलकर्मी और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है.
नागपुर स्थित डिफेंस पीआरओ के अनुसार, यह धमाका सुबह के समय हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे और जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया. एसडीआरएफ और डिफेंस फोर्सेज की टीमें मिलकर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हैं.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अब तक 5 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और सभी जरूरी सहायता मौके पर पहुंचाई गई है. उन्होंने मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.