हैदराबाद के नामपल्ली अग्निकांड में छह की मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे, देखें वीडियो
आग बिल्डिंग में स्थित गोदाम में लगी जो इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को इससे निकलने का मौका नहीं मिल पाया. हैदराबाद के नामपल्ली अग्निकांड में छह लोगों की जान गई है जबकि कई लोग घायल हैं.
तेलंगाना के हैदराबाद में सोमवार सुबह एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग बिल्डिंग में स्थित गोदाम में लगी जो इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को इससे निकलने का मौका नहीं मिल पाया. दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जारी है.
#WATCH | Daring rescue of a child and woman amid massive fire in a storage godown located in an apartment complex in Bazarghat, Nampally of Hyderabad pic.twitter.com/Z2F1JAL8wa
— ANI (@ANI) November 13, 2023
हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने घटनास्थन का दौरा किया. इधर, तेलंगाना के सीएम ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि तुरंत हर संभव मदद पहुंचाई जाए. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह आग लगी जिसमें छह लोगों की मौत हुई है.
#WATCH | On the Nampally fire incident which has claimed 6 lives, DG (Fire Services) Nagi Reddy says, "The storage of chemicals in the building might have been done illegally…."
"Chemicals were stored in the stilt area of the building and the fire was caused due to these… pic.twitter.com/DfNoKw5cNh
— ANI (@ANI) November 13, 2023
हादसे को लेकर फायर सर्विस के डीजी का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिल्डिंग में आग लगने की वजह कैमिकल हो सकती है जो अवैध रूप से यहां रखी गई हो. उन्होंने कहा कि इमारत के स्टिल्ट एरिया में कैमिकल जमा किए गए थे और आग इन कैमिकल के कारण लगी थी. कुल 21 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों का इलाज चल रहा है. सभी लोगों को अपार्टमेंट बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया है.
#WATCH | "Telangana government is not taking action in such cases. I have repeatedly asked the state government to shift such warehouses out of the city. I will speak to the PM to get financial assistance for the families of the deceased in this incident," says Union Minister G… pic.twitter.com/PwZS1nHJ6n
— ANI (@ANI) November 13, 2023
नामपल्ली अपार्टमेंट परिसर के गोदाम में लगी आग पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना सरकार ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही है. मैंने राज्य सरकार से बार-बार ऐसे गोदामों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए कहा है. मैं इस घटना में मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता दिलाने के लिए पीएम से बात करूंगा.
घटना का जो वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है, उनमें दमकलकर्मियों को खिड़की पर सीढ़ियां लगाकर बिल्डिंग में फंसी महिलाओं और बच्चों को बाहर निकालते देखा जा सकता है.