18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Fire: दिल्ली में दो अग्निकांड, 7 मासूम सहित 10 की मौत, न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल का मालिक फरार

Delhi Fire : दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगने की वजह से 7 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 5 बच्चे अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. जानें अपडेट

दिल्ली के विवेक विहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 6 बच्चों की मौत हो गई है. दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से बताया गया कि हादसे में कुल 12 बच्चों को बचाया गया, जिनमें से 7 की मौत हो गई. एक बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था. 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में कल देर रात भीषण आग लग गई थी.

बताया जा रहा है कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात 11.32 बजे विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद नौ दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई. अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि बिल्डिंग से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया. दिल्ली फायर विभाग की मानें तो, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में निर्मित था. पहले तल्ले से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया जिसमें से 7 बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई. आग किस वजह से लगी, इसके कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है.

Read Also : Rajkot Fire : क्या इस वजह से लगी आग? राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग ने मचाया कोहराम, 27 की मौत

हॉस्पिटल का मालिक फरार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल का मालिक नवीन किची अभी भी फरार है, जो पश्चिम विहार में रहता है. मामले में धारा 336 और 304ए के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है.

आग लगने के बाद का वीडियो आया सामने

दिल्ली के विवेक विहार में आग लगने की वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितना भयावह रहा होगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि बिल्डिंग में आग लगी हुई है और दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश कर रही है.

कृष्णा नगर इलाके में आग, तीन की मौत

इधर, दिल्ली के कृष्णा नगर में आज तड़के करीब 2 बजे एक इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. डीएफएस यूनिट द्वारा सात लोगों को सुरक्षित बचाया गया.

लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है. कारणों की जांच की जा रही है, लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

बच्चों के अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक, बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से बच्चों की मौत होने की घटना को हृदय विदारक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने शोक संतप्त अभिभावकों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है. राष्ट्रपति ने कहा कि मैं इस घटना में घायल हुए अन्य शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें