Loading election data...

Vaishno Devi Fire: वैष्णो देवी मंदिर के पास लगी भीषण आग, श्राइन बोर्ड ने कही ये बात

Vaishno Devi Fire : बोर्ड ने बताया कि वैष्णो देवी श्राइन वन क्षेत्र में मंगलवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 8:06 AM

Vaishno Devi Fire : जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) मंदिर के पास आग लग गई. हालांकि अभी हालात पर काबू पाया जा चुका है और यात्रा प्रभावित नहीं हुई है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस संबंध में जानकारी दी है. बोर्ड ने बताया कि वैष्णो देवी श्राइन वन क्षेत्र में मंगलवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. मंदिर की यात्रा अप्रभावित रही.


आग की वजह का पता नहीं

खबरों की मानें तो जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वतों के पास जंगल में ये आग लगी. अभी साल का अंतिम महीना है और लोग ठंड में यहां माता के दर्शन करने आते हैं. इस खबर के बाद यात्रा करने वाले लोगों के बीच चिंता बढ़ गई है. आग को लेकर श्राइन बोर्ड अधिकारियों ने बताया है कि ये आग दूर पहाड़ी पर लगी है. आग की वजह से किसी भी श्रद्धालुओं की यात्रा पर कोई असर नहीं हुआ हैं. आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

मंदिर के बोर्ड की ओर से कहा गया है कि सभी एहतियाती उपाय हमारी ओर से किये जा रहे हैं.

जून में भी लगी थी आग

यदि आपको याद हो तो इससे पहले जून के महीने में जम्मू के वैष्णो देवी भवन मंदिर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गई थी. उस वक्‍त माता वैष्णो देवी भवन में कैश काउंटिंग एरिया में आग लग गई थी.

जून के आग के संबंध में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से बताया गया था कि शाम चार बजे भवन में आग लगी थी जिसपर शाम 4.25 बजे तक काबू पा लिया गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version