कोरोना संकट के दौर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वैष्णो देवी यात्रा को लेकर वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आज एक नये नियम की घोषणा की है. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर में कहा कि जो भी भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू कश्मीर के बाहर से आ रहे हैं उन्हें अपने साथ एक वैध कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की कॉपी लानी होगी, जिनमें उनका टेस्ट निगेटिव आया है. साथ ही कहा है कि टेस्ट रिपोर्ट जम्मू कश्मीर में पहुंचने से 48 घंटे के अंदर होनी चाहिए. उससे अधिक की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी.
बता दे कि कोरोना संकट को लेकर लागू किये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लगभग पांच महीने बाद 16 अगस्त को मंदिर को फिर से श्रद्धुलओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोला गया है. नियम के तहत बताया गया है कि कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी को भी मंदिर में जाने कि इजाजत नहीं होगी.
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जम्मू कश्मीर के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि जो भी भक्त जम्मू कश्मीर के बाहर से आ रहे हैं उनके लिए जम्मू पहुंचने के समय से 48 घंटे के अंदर का कोरोना टेस्ट निगेटिव होना जरूरी है. बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी भी माता वैष्णो देवी की यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
पिछले सप्ताह ही एलजी मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किये. जिसमें कोरोना से बचाव से संबंधित गाइडलाइन भी दिये. उन्होंने तीर्थायत्रियों के सुविधाओं का निरीक्षण किया था और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय रखने का भी निर्देश दिया था.
इससे पहले 16 अगस्त से वैष्णो देवी यात्रा शुरू हो जाएगी. रोजाना 5000 यात्रियों को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें 500 यात्री प्रदेश के बाहर के हो सकते हैं. भीड़ जमा न हो इसके लिए इन यात्रियों का पंजीकरण ऑनलाइन कराना पड़ेगा. प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों और जम्मू-कश्मीर में घोषित रेड जोन के यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है और यह टेस्ट निगेटिव आने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी.
Posted By: Pawan Singh