13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का एक मात्र स्टेशन, जहां से हर रूट के लिए मिलती हैं ट्रेनें

Mathura Junction specialty: भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां से आप देश के हर कोने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. शायद आपको उस स्टेशन के बारे में जानकारी नहीं होगी. लेकिन आज हम यहां आपको उस खास स्टेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

Mathura Junction specialty: भारत के जिस स्टेशन के बारे में आपको हम बताने वाले हैं, उसका नाम मथुरा रेलवे स्टेशन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां से देश के हर कोने के लिए ट्रेनें चलती हैं. यह देश का सबसे व्यस्त जंक्शन है. यहां 24 घंटे ट्रेनें चलती हैं. देश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन में शामिल मथुरा स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है.

मथुरा रेलवे स्टेशन से हर रोज गुजरती हैं 353 ट्रेनें

मथुरा रेलवे स्टेशन के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां से हर रोज 353 ट्रेनें गुजरती हैं, जो देश के हर कोने को मथुरा से जोड़ती हैं. श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में देश के हर जगह से लोग यहां पहुंचते हैं, जिसमें भारतीय रेल सबसे बड़ी मददगार साबित होती है.

Also Read: Pamban Bridge: भारत में पहली बार समंदर में उठेगा वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज, जानें इसकी अद्भुत खासियत

मथुरा जंक्शन क्यों है खास?

मथुरा जंक्शन में 10 प्लेटफॉर्म हैं. यहां पहली बार 149 साल पहले 1875 में ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. 47 किमी लंबी हाथ रोड-मथुरा कैंट लाइन 1875 में बॉम्बे, बड़ौदा और मध्य भारत रेलवे द्वारा खोली गई थी. जिसमें 1952 में पूर्वोत्तर रेलवे को हस्तांतरित कर दिया गया था. यहां 197 ट्रेनें रोजाना रुकती हैं. जबकि 13 ट्रेनें यहां से हर रोज देश के विभिन्न कोने के लिए खुलती हैं.

Also Read: महाकुंभ 2025 की सुरक्षा में तैनात होंगे 50 हजार जवान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारी का लिया जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें