तबलीगी जमात के मौलाना साद का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा, दिल्ली पुलिस करेगी गिरफ्तार !

Tablighi jamaat के मुखिया और Nizamuddin Markaz मामले के मुख्य आरोपी मौलाना साद (Maulana Saad) के क्वारेंटाइन डे का आज 14वां दिन है, जिसके कारण दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को गिरफ्तारी करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि आज शाम या कल सुबह तक पुलिस मौलाना को गिरफ्तार कर लेगी.

By AvinishKumar Mishra | April 11, 2020 1:58 PM
an image

नयी दिल्ली : तबलीगी जमात के मुखिया और निजामुद्दीन मरकज मामले के मुख्य आरोपी मौलाना साद के क्वारेंटाइन डे का आज 14वां दिन है, जिसके कारण दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को गिरफ्तारी करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि आज शाम या कल सुबह तक पुलिस मौलाना को गिरफ्तार कर लेगी.

इससे पहले, अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे से बातचीत में दिल्ली पुलिस अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस मौलाना के क्वारेंटाइन पीरियड का इंतजार कर रही है. जैसे ही 14 दिन होंगे. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. वेबसाइट से बात करते हुए आधिकारिक सूत्रों ने यह भी बताया कि पुलिस मौलाना साद को ढूंढ ली है. वे दिल्ली के जामिया इलाके में क्वारेंटाइन में रह रहे हैं.

Also Read: अंडरग्राउंड हुए तबलीगी जमात के मौलाना साद, दिल्ली क्राइम विभाग कर रहा छापेमारी

क्राइम ब्रांच ने जारी किया था नोटिस– दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को नोटिस जारी कर सवाल पूछा था. पुलिस ने उनसे 12 मार्च के बाद से मरकज में आये सभी लोगों की जानकारी मांगी थी. हालांकि मौलाना ने अपने जवाब में कहा था कि सभी जानकारी मरकज में ही है, इसलिए यहां से ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.

अब तक 400 से अधिक संक्रमित- देशभर में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े 400 से अधिक लोग संक्रमित पाये गये हैं. अकेले दिल्ली में जमात से जुड़े 200 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं यूपी में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए 1500 लोगों को चिह्नित किया गया है.

Also Read: Tablighi Jamaat : मौलाना साद का मिला पता ?, पुलिस के हाथ लगे ये अहम सुराग

क्या है मामला-दिल्ली में मार्च के दूसरे हफ्ते में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम हुआ था. दिल्ली पुलिस के अनुसार निजामुद्दीन मरकज में हुए इस कार्यक्रम में हजारों जमाती इकट्ठा हुए. इन्हीं में से कई राज्यों के सैकड़ों लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जामाता से जुड़े तेलंगाना में छह लोगों की मौत हो गयी थी.

Also Read: मौत बांटने निकले थे मौलाना साद, दर्ज हो हत्या का मुकदमा : वसीम रिजवी

Exit mobile version