Loading election data...

मौलाना तौकीर रजा के सामूहिक धर्मांतरण कार्यक्रम पर बवाल, BJP भड़की, प्रशासन ने दी कार्रवाई की चेतावनी

Mass Conversion: उत्तर प्रदेश बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने 21 जुलाई को 5 जोड़ों के सामूहिक धर्म परिवर्तन का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी मांगी है. हालांकि इसपर बवाल भी शुरू हो गया है.

By ArbindKumar Mishra | July 16, 2024 10:30 PM
an image

Mass Conversion: इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) ने इस्लाम अपनाने वाले दूसरे धर्म के युवक-युवतियों के सामूहिक निकाह के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है, जिसका हिंदू नेताओं ने विरोध किया है. इस बीच, पुलिस का दावा है कि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के यदि किसी ने कोई कार्यक्रम आयोजित किया और किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सख्त विधिक कार्रवाई होगी. वहीं संभल के एक मुस्लिम धर्मगुरु ने आईएमसी के धर्म परिवर्तन के लिए कार्यक्रम आयोजित करने को शरीयत के खिलाफ करार दिया है.

तौकीर रजा ने क्या किया ऐलान

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सोमवार की शाम मीडिया से बातचीत में कहा, हिंदू से मुस्लिम बने युवक-युवतियों का निकाह कराएंगे और पहले चरण में पांच जोड़ों का निकाह होगा, जिसमें युवक एवं युवतियां धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी कर एक-दूसरे का दामन थामेंगे. मौलाना ने कहा, सामूहिक निकाह समारोह 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा. इसके लिए प्रशासन से भी अनुमति मांगी है. मौलाना तौकीर का दावा है कि उनके पास निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने वाले करीब 23 युवक-युवतियों के आवेदन आ चुके हैं. इनमें आठ लड़के और 15 लड़कियां शामिल हैं, इन्होंने अपने रिश्ते पहले से तय किए हुए हैं.

मौलाना तौकीर रजा के आवेदन की हो रही जांच, बिना अनुमति कार्यक्रम पर होगी कार्रवाई

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, सिटी मजिस्ट्रेट को एक आवेदन दिया गया था और इसकी स्थानीय पुलिस और एलआई (स्थानीय खुफिया) द्वारा जांच की जा रही है. जांच के बाद एक रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. बरेली पुलिस सभी स्थानीय लोगों को आश्वस्त करती है कि किसी को भी शहर और जिले की कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अगर कोई ऐसा प्रयास करता है, तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी. जिले में बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दिया जाएगा.

पंडित सुशील पाठक बोले- शांति भंग करने की हो रही साजिश

शिरडी साइन सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने कहा कि सावन के पवित्र माह में मौलाना का ऐलान कहीं ना कहीं शांति भंग करने की एक साजिश है. उन्होंने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से मौलाना तौकीर के आयोजन को अनुमति न देने की मांग की है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया हमला

बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, मौलाना तौकीर रजा के सामूहिक लव जिहाद के ऐलान पर INDI गठबंधन के सभी सदस्य चुप हैं. निश्चित रूप से सरकार ऐसे मौलानाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मौलाना की एक तस्वीर दिखाकर कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, मौलाना तौकीर रजा जानबूझकर विवादित बयान देकर चर्चा में आने की कोशिश करते रहते हैं और वे फिर से इसी तरह की कोशिश कर रहे हैं. धर्म परिवर्तन का यह प्रयास घृणित है और सरकार इस तरह के किसी भी प्रयास पर अवश्य रोक लगाएगी.

Exit mobile version