Loading election data...

Budget Session: ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने वाला है’, लोकसभा में TMC सांसद और स्पीकर में तीखी नोकझोंक

Budget Session: बजट 2024-25 पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सांसद अभिषक बनर्जी फॉर्म में नजर आए.

By ArbindKumar Mishra | July 24, 2024 7:57 PM
an image

Budget Session: बजट 2024-25 पर लोकसभा में चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया. जब अभिषेक बनर्जी बोल रहे थे, तब उनकी स्पीकर ओम बिरला के साथ कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई. टीएमसी सांसद ने सत्ता पक्ष की ओर से इशारा कर कहा, थोड़ा सब्र रखिए, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने वाला है.

अभिषेक बनर्जी और स्पीकर के बीच हुई नोकझोंक

जब अभिषेक बनर्जी बोल रहे थे, तब कई बार स्पीकर ओम बिरला के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई. टीएमसी सांसद ने नोटबंदी को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की, तो स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा, माननीय सांसद वर्तमान बजट पर बात करें, तो अभिषेक बनर्जी ने कहा, जब पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की बात करेगा, तब आप कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन मैंने नोटबंदी की बात कर दी, तो आप मुझे रोक रहे हैं. उन्होंने कहा- पक्षपात नहीं चलेगा. जब कोई आपातकाल की बात करता है, तो आप कुछ नहीं बोलते हैं.

अभिषेक बनर्जी ने बजट को बताया जनविरोधी

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने बजट 2024-25 पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट ‘जनविरोधी’ है और इसका उद्देश्य सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों का तुष्टीकरण करना और सरकार बचाये रखने के लिए उन्हें ‘मुआवजा’ देना है. उन्होंने अपने तीखे अंदाज में कहा, बजट में कोई दृष्टिकोण और एजेंडा नहीं है. आम लोगों को कोई राहत नहीं है और बजट में देश के 140 करोड़ लोगों की उपेक्षा की गई है. बनर्जी ने दावा किया कि 2024 के आम चुनाव के नतीजे भाजपा के ‘अहंकार और उसकी विभाजनकारी राजनीति’ को खारिज करते हैं.

‘चीयर लीडर्स’ की संख्या कम हो गई

अभिषेक बनर्जी ने कहा, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सब कुछ वैसा ही रहा, मंत्रियों के पास वही विभाग रहे, सिवाय इसके कि सत्तारूढ़ पार्टी के ‘चीयर लीडर्स’ की संख्या कम हो गई, जो एक बड़ा बदलाव है. उन्होंने दावा किया कि यह (मोदी सरकार) एक ‘खराब, अस्थिर और कमजोर’ गठबंधन सरकार है, जो जल्द ही गिर जाएगी. तृणमूल सांसद ने कहा कि राजग सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान नागरिकों, किसानों, गृहिणियों, दिहाड़ी मजदूरों और कई अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर विश्वासघात किया है.

गिर जाएगी मोदी सरकार?

Exit mobile version