Mausam Ki Jankari Heavy snowfall: कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का दौर जारी है. दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी, जबकि कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात हो रही है. जबकि कई इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई.
29 दिसंबर से उत्तर भारत में शीत लहर
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कुछ स्थानों में 29 दिसंबर से शीत लहर शुरू होने की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में घने कोहरे की संभावना
पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 30 दिसंबर तक देर रात/सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हवाई, रेल और सड़क यातायात बाधित, देखें तस्वीरें और Video
हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक भीषण शीत लहर की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 30 और 31 दिसंबर को शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: गुलमर्ग में फंसे 68 पर्यटकों का भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू