Mausam Ki Khabar: इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी आफत की बारिश, IMD ने दी चेतावनी
Mausam Ki Khabar: देश के कई हिस्सों में भारी से भी अधिक भारी बारिश हो रही है. जिससे तबाही की स्थिति बनी हुई है. केरल के वायनाड में भूस्खलन से कई लोगों की मौत हो चुकी है, तो महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड में तेज बारिश का दौर जारी है. तो आइये देशभर के मौसम का हाल जानें.
Mausam Ki Khabar: हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में 114 से अधिक सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है. वर्षा के कारण राज्य के अधिकांश हिस्से प्रभावित हुए हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सात अगस्त तक भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. राज्य में जिन 114 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हुई है उनमें से 79 मार्ग मंडी में, 38 कुल्लू में, 35 चंबा में और 30 शिमला में हैं. कांगड़ा में पांच, किन्नौर तथा लाहौल और स्पीति जिलों में दो-दो सड़क मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है.
अगले दो दिनों तक झारखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार 4 अगस्त को झारखंड के गढ़वा, पलामू और चतरा में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि कहीं-कहीं पर गर्जन और वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. 6 अगस्त को उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिम भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की सभावना है. 7 अगस्त को पश्चिम भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.
पश्चिम बंगाल में तूफान आने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
कम दबाव क्षेत्र के सघन दबाव क्षेत्र में तब्दील होने के कारण पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके पड़ोसी जिलों में शनिवार को लगातार बारिश से हवाई अड्डे सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया. झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र पर बना निम्न दबाव सघन ‘अवदाब’ में बदल गया है. यह धीरे-धीरे बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में सक्रिय मानसून के कारण बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के हावड़ा, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पूर्व बर्धमान, हुगली, नादिया तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में अगले 12 घंटों तक बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ-साथ तूफान आने की भी चेतावनी दी है. कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय जिलों में भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, मालदा, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में तेज बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और शहर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आईएमडी ने पालघर, पुणे, सतारा के लिए रेड अलर्ट जारी किया, मुंबई, ठाणे, नासिक के लिए ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के पालघर, पुणे और सतारा जिलों के संबंध में चार अगस्त के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. आईएमडी ने ठाणे, मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और नासिक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पालघर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. इसमें कहा गया है कि पुणे और सतारा में तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा तथा मैदानी क्षेत्रों में मध्यम वर्षा हो सकती है.